राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनूपगढ़ नगर पालिका की ओर से आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन करवाया जा रहा है.
Trending Photos
Anupgarh: राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनूपगढ़ नगर पालिका की ओर से आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन करवाया जा रहा है. गुरुवार को अनूपगढ़ के प्रेम नगर में नगर पालिका की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन करवाया गया, जिसमें प्रेम नगर के वार्ड नंबर 4, 5 और 6 के वार्डवासियों ने प्रशासन से पक्की बस्ती के पट्टों की मांग की. वार्ड नंबर 4, 5 और 6 के वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को भी इस मामले में एक ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें- गश्त के दौरान अनूपगढ़ पुलिस ने 315 बोर के 5 जिंदा कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार
पूर्व पार्षद पेमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि प्रेम नगर के लोगों को कच्ची बस्ती की जगह पर पक्की बस्ती के पट्टे आवंटित किए जाए, ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके. वार्ड नंबर 4, 5 और 6 के लोगों ने उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में जहां कच्ची बस्तियों में विकास कार्य, मूलभूत सुविधाएं जैसे-सीसी रोड, डामर रोड, पानी, बिजली और नालियों का निर्माण जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं.
इसके अलावा कच्ची बस्तियों में पक्के मकान, दुकानों सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है. इसलिए कच्ची बस्ती को डिनोटिफाइड कर वहां निवास करने वाले लोगों को पक्की बस्ती के पट्टे आवंटित किए जाए, ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाजपत बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान सरकार के नियमानुसार ही आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
साथ ही भूखंडों के पट्टों से संबंधित सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है. उसी के अनुसार भूखंडों के पट्टे आवंटित किए जा रहे हैं. अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान आम जन को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है.
Reporter: Kuldeep Goyal