शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विगत आठ दिनों से राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों की तरफ से मांगों को लेकर चल रहे धरने को बुधवार को ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी से हुई.
Trending Photos
Anupgarh: राजस्थान के अनूपगढ़ के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विगत आठ दिनों से राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों की तरफ से मांगों को लेकर चल रहे धरने को बुधवार को ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी से हुई. वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. शिक्षक संघ के अध्यक्ष साहब राम बीरड़ा ने वार्ता में रोष प्रकट करते हुए कार्यवाहक शिक्षा अधिकारी राजविंद्र कौर की कार्य शैली पर रोष प्रकट किया.
यह भी पढे़ं- अनूपगढ़ में ऑप्रेशन क्लीन के तहत पुलिस ने 4 हिस्ट्रीशीटर सहित 16 आरोपी किये गिरफ्तार
बुधवार को नवपदस्थापित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुमन ने कार्यभार ग्रहण करते ही शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के लिए धरना स्थल पर पहुंची और धरनार्थियों से मांगपत्र पर बिंदुवार वार्ता की. वार्ता में कार्यालय का पूरा स्टाफ और पूर्व कार्यवाहक सीबीईओ राजविंदर कौर उपस्थित रही. सीबीईओ डॉ जाखड़ ने कार्यालय कार्मिकों की कार्यशैली पर शंका जाहिर करते हुए स्वीकार किया कि कार्यालय दोष के कारण शिक्षक समस्याएं पैदा हुई है.
अध्यक्ष बीरड़ा ने बताया कि संगठन पदाधिकारियों से वार्ता सकारात्मक रही और सीबीईओ द्वारा लिखित में आश्वासन दिया कि पंद्रह जून तक प्राथिमकता के अनुसार समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. सोलह जून को संगठन के पदाधिकारियों को प्रगति से अवगत करवाया जाएगा. लिखित आश्वासन पश्चात धरने पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने विचार विमर्श कर पंद्रह जून तक धरना स्थगित करने का निर्णय लिया और कहा कि निर्धारित अवधि में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई तो धरना पुन: शुरू किया जाएगा और आन्दोलन तेज किया जाएगा. इस अवसर पर शिक्षक संघ शेखावत से जुड़े लगभग 60 शिक्षक भी उपस्थित रहें.
सीबीईओ डॉ. सरोज चौधरी का कहना है कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सरोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 हफ्ते से राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना चल रहा था. आज उन्होंने अनूपगढ़ के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों से वार्ता की. डॉ. चौधरी ने बताया कि वार्ता में उन्होंने 12 सूत्री मांगों को सुनकर विभाग के संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया है और अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि शीघ्र शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जाए. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सरोज चौधरी ने राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के सभी अध्यापकों को आश्वासन दिया है कि 15 जून तक उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.
Reporter: Kuldeep Goyal