नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने जागृत करते हुए कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान से करोड़ों के मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है.
Trending Photos
Anupgarh: 'तेरे पयो दी शराब ने जवानी रोल ती, ते तेरे टिक्केयां ने बुढ़ापा रोल ता' एक मां अपने नशे में डूबे युवा बच्चे को नशा छोड़ने के लिए समझाते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही है. यह दृश्य फिल्माया गया समाजसेवी संस्था महक फाउंडेशन की तरफ से करवाए जा रहे नशा मुक्ति जनजागृति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक में आयोजित किया गया.
भामाशाह मोहित छाबड़ा के सहयोग से करवाए गए. इस नाटक में रेड आर्टस ग्रुप के विक्रम ज्याणी, महक बराड़, अनिल अठवाल, लक्ष्या ज्याणी और सहीराम सहित अन्य कलाकारों की तरफ से बेहद भावुक दृश्य प्रस्तुत किए गए. दृश्य में नशे के दु़ष्प्रभावों को बताते हुए एक मां अपने बेटे को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखकर बेबस हो जाती है. इस दृश्य को देख रहे बच्चे और अतिथी भी भावुक होए बिना नहीं रह पाए.
यह भी पढे़ं- अनूपगढ़ में पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ 20 पीटीडी के बदमाश को किया गिरफ्तार
कस्बे के धान मंडी फेज-2 में नशा मुक्ति जनजागृति महाअभियान के तहत कलाकरों की तरफ से 2 नाटकों का मंचन किया गया, जिसमें खासकर बच्चों को सीख देते हुए दिखाया गया कि स्कूल जीवन से ही सर्तक रहने की आवश्यकता है. गलत संगत नशे जैसे बुरी आदत की शुरुआत करती है. वहीं दूसरे नाटक में पति-पत्नि के बीच होने वाले झगड़े और नशे के कारण परिवार की बर्बादी को दिखाया गया है. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया, पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग, तहसीलदार राजेन्द्र सिंह, भामाशाह मोहित छाबड़ा, पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचन्द चुघ, कृषि उपज मंडी समिति सचिव सूबे सिंह रावत, डॉ. मुरलीधर कुमावत, डॉ. विनोद चौहान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा चौहान, राजस्व निरीक्षक सन्दीप बिश्नोई, विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ व्यवसायी बंसी लाल जसूजा, पंचायत समिति सदस्य रामदेवी बावरी, मेघराज नायक और थानाधिकारी फूलचंद शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने जागृत करते हुए कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान से करोड़ों के मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. सीमा सुरक्षा बल, पुलिस प्रशासन की सजगता से करोड़ों का चिट्टा पकड़ा जा चुका है, लेकिन जो पकड़ में नहीं आया कई घर बर्बाद करेगा. करोड़ों के मादक पदार्थ अरबों के हो जांएगे और जहर बनकर देश की युवाओं के नसों में दौड़ेगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी तलानिया, पुलिस उपाधीक्षक सिहाग, भामाशाह छाबड़ा, पालिकाध्यक्ष बैलाण सहित अन्य ने समाजसेवी संस्था के प्रयासों की सराहना व नाटक के मंचन करने के लिए कलाकारों की सराहना की.
स्कूल के बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताना जरूरी
महक फाउंडेशन के एडवोकेट तिलकराज चुघ, रीना धारीवाल, कोमल चुचरा, कांता, सुखविंदर सिंह मक्कड़, प्रेम नागपाल, रमनदीप कौर, दिनेश सेतिया, विनोद मिड्ढा ने कहा कि नाटक का मंचन करने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों को इसलिए चुना गया कि यदि उनके घर आस पास कोई नशा करता है तो नाटक के संदेश को उनतक पहुंचाया जाए. एडवोकेट तिलकराज चुघ ने बताया कि वर्तमान में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार सभी आरोपी लगभग युवा होते हैं. नशे के गर्त में फंसकरअपना जीवन बर्बाद कर लेते है. उपकारागृह में विचाराधीन बंदी में अधिक संख्या एनडीपीएस के आरोपियों की है. वर्तमान में ऐसा समय है बच्चे जो देखते है उसी के अनुसार अपने जीवन बदलने का प्रयास करते हैं, इसलिए बच्चों को शुरु से ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में पता हो इसलिए स्कूल के बच्चों के बीच नाटक करने को चुना गया है. कार्यक्रम के अंत में संस्था के सदस्यों ने सभी का आभार प्रकट किया.
Reporter: Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश