अनूपगढ़: नशे के कारण उजड़ रहे है परिवार, युवाओं को लत से बचाने के लिए आयोजित हुआ नाटक का मंचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1390732

अनूपगढ़: नशे के कारण उजड़ रहे है परिवार, युवाओं को लत से बचाने के लिए आयोजित हुआ नाटक का मंचन

नाटक के मंचन के दौरान युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए. कलाकारों के द्वारा बेहद भावुक नाटक पेश किया गया दर्शक नाटक को देखकर भावुक हो गए. 

नाटक का मंचन

Anupgarh: भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव 27ए में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए आज श्री गुरु नानक खालसा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, महक फाउंडेशन,लिटिल फ्लावर एकेडमी और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रेड आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों के द्वारा खालसा स्कूल में एक नाटक का मंचन किया गया. 

यह भी पढे़ं-  शिव: बेटे के अंतिम संस्कार को लेकर माता-पिता में बवाल, झगड़े में नहीं मिल पा रही बच्चे को मुक्ति

नाटक के मंचन के दौरान युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए. कलाकारों के द्वारा बेहद भावुक नाटक पेश किया गया दर्शक नाटक को देखकर भावुक हो गए. नाटक के मंचन के दौरान विधायक संतोष बावरी, पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग, तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौधरी, बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मुरलीधर, सीआईडी से नरेश पारीक, थानाधिकारी फूलचंद शर्मा, सरपंच मनवीर सिंह, सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य हरगोविंद सिंह, वरिष्ठ व्यापारी और समाजसेवी प्रेम नागपाल विशेष रूप से आमंत्रित रहें.

सीमावर्ती गांव 27ए के खालसा स्कूल में युवाओं को नशे से बचाने के लिए रेड आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन किया गया. नाटक में तेरे पयो दी शराब ने जवानी रोल ती ते तेरे टिक्केयां ने बुढ़ापा रोल ता एक मां अपने नशे में डूबे युवा बच्चे को नशा छोड़ने के लिए समझाते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही है. यह दृश्य फिल्माया गया. समाजसेवी संस्था महक फाउंडेशन की तरफ से करवाए जा रहे नशा मुक्ति जनजागृति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक में इस नाटक में रेड आर्टस ग्रुप के विक्रम ज्याणी, महक बराड़, अनिल अठवाल, लक्ष्या ज्याणी और सहीराम सहित अन्य कलाकारों की तरफ से बेहद भावुक दृश्य प्रस्तुत किए गए. 

साथ ही दृश्य में नशे के दु़ष्प्रभावों को बताते हुए एक मां अपने बेटे को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखकर बेबस हो जाती है. इस दृश्य को देख रहे बच्चे और अतिथी भी भावुक होए बिना नहीं रह पाए. नाटक में बच्चों को सीख देते हुए दिखाया गया कि स्कूल जीवन से ही सर्तक रहने की आवश्यकता है. गलत संगत नशे जैसे बुरी आदत की शुरुआत करती है. वहीं दूसरे नाटक में पति-पत्नि के बीच होने वाले झगड़े तथा नशे के कारण परिवार की बर्बादी को दिखाया गया है. 

बता दें कि नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने जागृत करते हुए कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान से करोड़ों के मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. सीमा सुरक्षा बल, पुलिस प्रशासन, सीआईडी की सजगता से करोड़ों का चिट्टा पकड़ा जा चुका है, लेकिन जो पकड़ में नहीं आया कई घर बर्बाद करेगा. करोड़ों के मादक पदार्थ अरबों के हो जांएगे और जहर बनकर देश की युवाओं के नसों में दौड़ेगे. कार्यक्रम में आये अतिथियों ने समाजसेवी संस्था के प्रयासों की सराहना और नाटक के मंचन करने के लिए कलाकारों की सराहना की.

इनका रहा विशेष सहयोग
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में खालसा स्कूल के निदेशक सुरजीत सिंह खोसा, लिटिल फ्लावर अकेडमी के निदेशक पायलट सिंह बराड़, महक फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष रीना धारीवाल, सचिव विपिन बजाज, कोषाध्यक्ष प्रेम नागपाल, संरक्षक विनोद मिढ़ा, मीडिया प्रभारी सतीश नागपाल, राधा भाटी, सुलोचना, कांता, रमनदीप कौर सहित अन्य गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा.

Reporter: Kuldeep Goyal

Trending news