Sriganganagar: रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ, पहले दिन दशरथ श्रवण संवाद देख भावुक हुए लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1362381

Sriganganagar: रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ, पहले दिन दशरथ श्रवण संवाद देख भावुक हुए लोग

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में रामलीला मंचन का शुभारंभ. पहले दिन दशरथ-श्रवण संवाद का मंचन बेहतर तरीके से किया गया. दशरथ के तीर से श्ररवन का प्राण त्यागने का बड़ा ही भावुक तरीके से मंचन किया गया, जिसे देख लोग भावुक हो गए. 

रामलीला का शुभारंभ

Sriganganagar: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में श्रीराम नाट्य क्लब द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल द्वारा रिबन काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हनसा मीणा, पालिका बोर्ड के पार्षद व श्री राम नाटक क्लब के कलाकार सदस्य भी उपस्थित रहें. इस दौरान संजीव दत्ता और विधि सलाहकार एडवोकेट उमेश कांत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला मंचन को लेकर पूजा अर्चना के बाद रिबन काटकर मंचन का शुभारंभ किया गया है. 

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अशोक गोयल, पार्षद गगन, पार्षद सुनील कुमार, पार्षद हंसराज, पार्षद मल्लिका सोनी, पार्षद बंसी लाल मेघवाल, पार्षद अनिल कुमार ,पार्षद सरवन पारीक, युवा भाजपा नेता ऋषि ओझा, पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण ओझा, पार्षद रजनी दत्ता, पार्षद बलविंदर कौर, पार्षद राजकुमार स्वामी, पार्षद सुनैना शाह, पार्षद प्रतिनिधि मनीष शाह, सुखदेव सिंह बेस, सतपाल कड़ेला ,लक्ष्मीकांत पेडिवाल ने रामलीला मंचन के पहले दिन श्रवण संवाद का मंचन किया गया. जिसमें बेहतर तरीके से कला मंचन किया गया पहले दिन काफी संख्या में लोग रामलीला मंचन देखने के लिए उपस्थित रहें. 

आधुनिकता के दौर में जहां मोबाइल टेक्नोलॉजी का जमाना है, इसके बावजूद रामलीला मंचन को लेकर उत्साह बरकरार है. रायसिंहनगर में रामलीला मंचन के अवसर पर पहले दिन दशरथ-श्रवण संवाद का मंचन बेहतर तरीके से किया गया. दशरथ के तीर से श्ररवन का प्राण त्यागने का बड़ा ही भावुक तरीके से मंचन किया गया, जिसे देख लोग भावुक हो गए. सरवन कुमार की भूमिका में दीपक कुमार नजर आए. आज रामलीला मंचन के दौरान रावण-वेदवंती, रावण -नंदीगण संवाद, विष्णु भगवान की मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी.

Reporter - Kuldeep Goyal

श्रीगंगानगर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ

IAS टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गवांडे ने कैसे किया प्रपोज, जानिए कैसे हुई मुलाकात?

Trending news