श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में यूरिया के संकट से जूझ रहें किसानों के लिए अच्छी खबर है.
Trending Photos
Sriganganagar: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में यूरिया के संकट से जूझ रहें किसानों के लिए अच्छी खबर है. नर्मदा कंपनी का 2502 मेट्रिक टन का यूरिया का रैक सूरतगढ़ पहुंच गया है. रैक के पहुंचने पर कंपनी के सेल्स हेड समर सिंह यादव और मार्केटिंग ऑफिसर राजेंद्र कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर यूरिया का वितरण शुरू करवाया. रैक में करीब 55,600 बैग यूरिया और 1260 बैग बायोफर्टिलाइजर के हैं. जिन्हें गंगानगर में हनुमानगढ़ जिले के डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से किसानों में वितरण किया जाएगा.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
इस मौके पर कंपनी के सेल्स हेड समर सिंह यादव बताया कि इलाके में यूरिया की किल्लत को देखते हो आगे भी यूरिया की सप्लाई जारी रहेगी.जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसान पिछले काफी समय से यूरिया की किल्लत से जूझ रहें थे, जिसके चलते खेती को काफी नुक्सान हो रहा था. लेकिन अब यूरिया रैक आजाने से किसानों को राहत मिली है.
Reporter - Kuldeep Goyal
श्रीगंगानगर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर
यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें