अनूपगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली घर के पास से एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
Anupgarh: क्षेत्र में मेडिकल नशा और हेरोइन का नशा बढ़ता ही जा रहा है. काफी कम उम्र के बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. नशे की रोकथाम के लिए प्रशासन के द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है मगर नशा है कि बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है. अनूपगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच रावला थाना अधिकारी को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें- अनूपगढ़ : कार और बाइक की जोरदार टक्कर, एक हुई मौके पर मौत, आरोपी मौके से फरार
अनूपगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली घर के पास से एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया है. एसआई अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी टीम के साथ बिजली घर के पास गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लग गया.
पुलिस को युवक पर शक होने पर युवक को पकड़कर जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम जसवीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, जाति राय सिख, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 3,गांव पन्नीवाला, थाना टिब्बी, जिला हनुमानगढ़ बताया और वर्तमान में अनूपगढ़ के बिजली घर के पास अपना निवास स्थान बताया.
एसआई अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान युवक पर शक हुआ और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस से मामला दर्ज कर लिया है. एसआई ने बताया कि इस मामले की जांच रावला थाना अधिकारी को सौंपी गई है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह हेरोइन पीने का आदी है और हेरोइन अपनी पत्नी से मंगवाता है. वह हेरोइन बेचने की फिराक में था मगर आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका.
Reporter: Kuldeep Goyal