Mount-Abu: माउंट आबू में गुलाबी ठण्ड ने दी दस्तक, अलाव तापते नजर आये लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1445438

Mount-Abu: माउंट आबू में गुलाबी ठण्ड ने दी दस्तक, अलाव तापते नजर आये लोग

Mount-Abu, Sirohi News: सिरोही में हिल स्टेशन माउण्ट आबू में सर्द हवाओं ने ठण्ड का एहसास देना शुरू कर दिया है, सुबह शाम लगातार ठण्ड बढ़ने से लोग अलाव तापते नजर आ रहें हैं. 

माउंट आबू में ठंड में अलाव तापते लोग

Mount-Abu, Sirohi News: सिरोही में हिल स्टेशन माउण्ट आबू में आसमान पूरी तरह से साफ रहने के साथ ही अब सर्दी का अहसास तेज होने लगा है. देर शाम को ठंड के तीखे तेवरों के महसूस होने के बाद सुबह भी सर्दी के तीखे तेवर महसूस किए गए. अल सुबह ही चाय की थड़ियों व स्टॉल्स के आस-पास में गर्म चाय की चुस्कियों के साथ लोग अलाव (आग) जलाकर ठंड से बचने का जतन करते हुए नजर आए. माउंट आबू में पिछले दिनों से पड़ रही ठंड में अब और बढ़ोतरी होने लगी है.

वहीं पर्यटन स्थल पर आए हुए सैलानी भी गर्म कपड़ों में चाय की चुस्की लेने के साथ ही सर्द मौसम का आनंद लेते हुए नजर आ रहें हैं. गौरतलब है कि माउंट आबू में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भारी गिरावट और अन्तर दर्ज होने से अल सुबह व शाम होते ही सर्दी के तीखे तेवर महसूस होने लगते हैं, ऐसा लगता है जैसे कड़कड़ाती ठंड पडना शुरू हो गई हो. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रिय होने से बीते दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, अब आसमान साफ होने से आने वाले दिनों में सर्दी के बढ़ने की संभावना है.

वहीं पूरे जिले की बात करें तो आबूरोड, सिरोही, पिंडवाडा में सर्दी के तेवर तीखे दिखाई दे रहें हैं. लोग गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचाव कर रहें हैं, वहीं सर्दी से लोगों की दिनचर्या में भी खासा बदलाव देखा जा रहा है. माउंट आबू में आने वाले पर्यटक मौसम का मजा ले रहें हैं उनका कहना है कि माउंट आबू इसी सर्दी के लिए पहचाना जाता है.

Reporter - Saket Goyal

खबरें और भी हैं...

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई

तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत

भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम

Trending news