सीकरः ठगी के शिकार पहुंचे बलारां थाने, नेक्सा एवरग्रीन के 14 कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
Advertisement

सीकरः ठगी के शिकार पहुंचे बलारां थाने, नेक्सा एवरग्रीन के 14 कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

Sikar: सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के पनलावा गांव के 47 व्यक्तियों ने नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी के एमडी सहित 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का बलारां थाने में मामला दर्ज करवाया है. पनलावा गांव निवासी रणजीत सिंह पुत्र हनुमान सिंह शेखावत ने पुलिस को बताया कि मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. 

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Sikar: सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के पनलावा गांव से ठगी का एक मामला सामने आया है, आपको बता दें कि इस मामले से जुड़े 47 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है, इसी दौरान 15 अक्टूबर को सुभाष पुत्र नेमीचंद बिजारणिया जाति जाट निवासी ग्राम पनलावा मेरे घर पर आकर मिला. जिसने मुझे कहा कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में 50 हजार रुपए निवेश करने पर प्रत्येक मंगलवार को 1352 रुपए ओर 60 सप्ताह तक आपको मिलेंगे. 

सुभाष ने रणजीत को बताया कि परिवार के सदस्य रणवीर बिजारणिया पुत्र मदनलाल निवासी सेवा का बास , नरेंद्र उर्फ महावीर बिजारणिया पुत्र नेमीचंद निवासी पनलावा, दिलीप बिजारणियां पुत्र नेमीचंद निवासी पनलावा, बनवारीलाल महरिया पुत्र मोहनलाल निवासी कुदन, सुधीश मील पुत्र निवास निवासी डुडवा, ओपेंद बिजारणिया पुत्र त्रिलोक चंद निवासी पनलावा,

शिशराम पुत्र नेमीचंद निवासी पनलावा, नेमीचंद बिजारणिया पुत्र लादुराम निवासी पनलावा, लक्ष्मी देवी पत्नी रणवीर निवासी पनलावा, सुमित्रा देवी पत्नी शीशराम बिजारणियां निवासी पनलावा, शर्मिला देवी पत्नी दिलीप कुमार निवासी पनलावा, अंजु देवी पत्नी सुभाष बिजारणियां निवासी पनलावा, सुमन देवी पत्नी नरेंद्र उर्फ महावीर बिजारणिया निवासी पनलावा ने नेक्सों एवरग्रीन कंपनी में पार्टनर है और बहुत बड़ी कंपनी है.

साथ ही सुभाष बिजारणियां ने रणजीत को बताया कि यह कंपनी गुजरात में धोलेरा स्मार्ट सिटी में निवेश कर रही है. साथ ही मोबाइल पर ऑनलाइन फर्जी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की वीडियो क्लिप दिखाइए जिस पर रणजीत ने विश्वास कर लिया. सुभाष बिजारणियां ने बताया कि हमारी कंपनी के चैन सिस्टम को आगे चलाएंगे. मुनाफा होगा उसमें से तुम्हें धोलेरा स्मार्ट सिटी में 100 गज का प्लाट उपलब्ध करवा देंगे. सुभाष के झांसे में आने से मैंने नेमीचंद बिजारणिया के घर पर जाकर नगद रूपए दिए.

 इसके बाद मैंने गांव में शीशराम पुत्र नेमीचंद को उसके घर पर ग्राम पनलावा में और रूपए दिए इस प्रकार मैंने कुल 5 लाख 20 हजार रुपए उक्त व्यक्तियों को अदा कर दिए साथ ही चैन सिस्टम के आधार पर लोगों को जोड़ा उन्होंने ने करीब 10 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा करवा दिए. इसी तरह नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में पनलावा गांव के अनेक व्यक्तियों ने केसीसी लोन लेकर व ब्याज पर और जमीन बेच कर अलग-अलग रुपए जमा करा कर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी होने का मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन ने शादी के 9 दिन बाद ससुराल वालों को दिया गहरा जख्म, सोना-चांदी समेत नगदी लेकर हुई नदारद

.

Trending news