Sikar News: नगर परिषद के सहायक अभियंता के साथ धक्का मुक्की और मारपीट, कर्मचारियों ने किया हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2503915

Sikar News: नगर परिषद के सहायक अभियंता के साथ धक्का मुक्की और मारपीट, कर्मचारियों ने किया हंगामा

Sikar News: नीमकाथाना नगर परिषद के सहायक अभियंता के साथ धक्का मुक्की और मारपीट का मामला तुल पकड़ने लगा है. आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने नगर परिषद परिसर में धरना देकर सामूहिक पेन डाउन हड़ताल शुरू की.

Sikar News: नगर परिषद के सहायक अभियंता के साथ धक्का मुक्की और मारपीट, कर्मचारियों ने किया हंगामा
Sikar News: नीमकाथाना नगर परिषद के सहायक अभियंता के साथ धक्का मुक्की और मारपीट का मामला तुल पकड़ने लगा है. आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने नगर परिषद परिसर में धरना देकर सामूहिक पेन डाउन हड़ताल शुरू की. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
 
कर्मचारियों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी. वहीं आज नगर परिषद में कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे धरने स्थल पर राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के संरक्षक रिछपाल चौधरी भी धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारी से पूरे मामले की जानकारी ली.
 
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ शख्स से सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो नीम का थाना जिले में 5 इकाई है. वह सभी कर्मचारी के कार्यों को बंद करवाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटनाएं पुनरावृत्ति नहीं है. उसके लिए प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
 
वहीं आज नीमकाथाना जिले राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के इकाई और जिला अध्यक्ष की भी बनाए गए, जिसमें नगर परिषद से पिंटू कुमावत को जिला अध्यक्ष बनाया गया. जिला अध्यक्ष पिंटू कुमावत ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Trending news