Sikar News: चोरों को गिरफ्तार की मांग को लेकर धोद थाने पर संघर्ष समिति द्वारा प्रदर्शन किया. इसी के चलते बंद का असर भी देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Dhod, Sikar News: सीकर के धोद में चोरों को गिरफ्तार और चोरी का मामला बरामद कराने की मांग को लेकर धोद थाने पर संघर्ष समिति द्वारा प्रदर्शन किया. बंद का असर भी देखने को मिल रहा है.
संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि पुलिस प्रशासन समय रहते अपना फर्ज निभाएं और चोरी का माल बरामद करें. रात गश्त करने, चालान के नाम पर अवैध वसूली बंद करने सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई करें, अन्यथा आंदोलन और उग्र धारण करेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
ग्रामीणों और संघर्ष समिति द्वारा कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. थाने पर जारी धरने के समर्थन में किसान सभा,जनवादी नौजवान सभा, खेत मजदूर यूनियन और एसएफआई संगठन सदस्य भी धरने पर बैठकर अपना समर्थन दे चुके हैं.
संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आज थाने के घेराव का आह्वान किया गया है, जिसकी संघर्ष समिति द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. धोद कस्बे में कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं, आज धोद व्यापार मंडल ने बाजार बंद करने का निर्णय लेकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.
घेराव व आम सभा को किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ.अमराराम, धोद के पूर्व विधायक पेमाराम, माकपा जिला सचिव किशन पारीक, एसएफआई जिला अध्यक्ष पंकज डॉगीवाल,पूर्व प्रधान उस्मान खां, रेखा जांगिड़ ,पन्नालाल और रूडमल सिंह सहित अनेक नेता संबोधित करेंगे.