Sikar News: सीकर शहर के माधव सागर तालाब पर स्थित प्राचीन बोलता बालाजी धाम मंदिर का आज लोकार्पण श्री जगदगुरु रेवसाधाम अग्रपीठाधीश्वर व मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में किया गया. इस दौरान कई दिग्गज मौजूद रहे.
Trending Photos
Sikar News: सीकर शहर के माधव सागर तालाब पर स्थित प्राचीन बोलता बालाजी धाम मंदिर का आज लोकार्पण श्री जगदगुरु रेवसाधाम अग्रपीठाधीश्वर व मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में किया गया. इस दौरान कई दिग्गज यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी, सीकर सांसद अमराराम, नगर परिषद सभापति जीवन खां सहित मौजूद रहे.
इस अवसर पर अतिथियों ने माधव सागर तालाब पर नगर परिषद की ओर से कराए गए रिनोवेशन कार्य और ओपन थिएटर का भी लोकार्पण किया. राजेंद्र दास जी महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा माधव सागर तालाब पर बना यह बहुत ही सुंदर मंदिर है. मंदिर का शिलानाथ 7 सितंबर शनिवार को किया गया था और आज मंगलवार को इसका लोकार्पण किया गया है दोनों ही दिन शुभ है. इस दौरान उन्होंने आमजन को धार्मिक प्रवचन भी सुनाए.
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज माधव सागर तालाब स्थित बोलता बालाजी मंदिर का नवनिर्माण हुआ है. वहीं माधव सागर तालाब का जीर्णोद्धार और अंबेडकर द्वार का शिलान्यास भी हुआ है. उन्होंने कहा सीकर शहर में ऐतिहासिक धरोहरो के सौंदर्यकरण और संरक्षण का काम हुआ है. निश्चित रूप से यह विकास कार्य सीकर के सौंदर्यकरण में और वृद्धि करेंगे. लोगों को धार्मिक आस्था के साथ-साथ पार्क और इस तालाब में भ्रमण करने का और बैठने का स्थान भी मिला है.
इसके साथ ही आने वाले समय में तालाब खुले रंगमंच के रूप में भी काम आएगा. क्योंकि इस तालाब में बाहरी पानी का आना बंद कर दिया गया है. सिर्फ अंदर ही बारिश का पानी रुकेगा. इस ओपन रंगमंच में करीब तीन से चार हजार लोगों के बैठने का स्थान मिलेगा. इसलिए यह सीकर के विकास में एक अच्छा कार्य है. नगर परिषद के पार्षदों का आज अंतिम दिन होने के सवाल पर उन्होंने कहा आज निश्चित रूप से पार्षदों का अंतिम दिन था. नगर निकाय चुनाव पर बोलते हुए यूडीएच मंत्री ने कहा कल कैबिनेट की बैठक होगी उसमें जरूर कोई सकारात्मक तक निर्णय निकलेगा.
सीकर नगर परिषद के नगर निगम बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा परिसीमन के बाद अगर आबादी अनुकूल हुई तो निश्चित रूप से सीकर नगर परिषद नगर निगम बनेगा. सीकर के मास्टर प्लान पर बोलते हुए यूडीएच मंत्री ने कहा मास्टर प्लान विधिक राय के लिए गया हुआ है. आज ही मेरी नगर विकास न्याय सचिव से बात हुई है. सचिव को भी निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द विधिक राय के आधार पर जो भी अंतिम निस्तारण हो वह किया जाए. खर्रा ने कहा 31 दिसंबर 2024 से पहले सीकर के मास्टर प्लान का निस्तारण हो जाएगा.
सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि सीकर की धरोहर के संरक्षण में आज प्राचीन बोलता बालाजी मंदिर और तालाब का जीर्णोद्धार और नवनिर्माण किया गया है. पहले माधव सागर तालाब में बारिश का गंदा पानी बहता था. जिससे कई बार दुर्घटना भी होती थी और मन भी विचलित होता था. उन्होंने कहा आज मुझे खुशी है कि नगर परिषद और सभापति के विजन के कारण माधव सागर तालाब को ओपन थिएटर के रूप में विकसित करने का सपना साकार हुआ है.
आज माधव सागर तालाब बड़े ओपन थिएटर के रूप में डवलप किया गया है. इससे पहले नेहरू पार्क का बड़ा तालाब भी ओपन थिएटर के रूप में विकसित किया गया था. अब उम्मीद है कि जल्द ही सर्दी के बाद यहां कोई अच्छा कार्यक्रम करें जिससे लोग इसकी उपयोगिता पहचान सके. सीकर नगर परिषद सभापति जीवन खा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और ऐतिहासिक दिन के अंदर हमारी ऐतिहासिक धरोहर माधव सागर तालाब, मारू पार्क और और ऐतिहासिक धरोहर के धनी बोलता बालाजी मंदिर का नवनिर्माण और जीणोद्धार कर लोकार्पण कार्यक्रम किया गया है.
इसके साथ ही एसटीपी, नेहरू पार्क के पास बच्चों के लिए बनाया गया मेला ग्राउंड सहित अन्य का भी लोकार्पण किया गया है. सभापति ने कहा आज बड़ा ही खुशी का दिन है कि आज मेरे 10 वर्ष के कार्यकाल का पार्षद के नाते अंतिम दिन है. अगर सभापति के नाते बात करें तो 26 से नवंबर को सभापति के रूप में मेरा इस 5 सालों का कार्यकाल समाप्त होगा. उन्होंने कहा इस अवसर पर मुझे बड़ी ही खुशी है कि इन 10 वर्षों में सभी जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और सीकर की जनता का सहयोग मिला.
इसी का ही कारण है कि आज सीकर की ऐतिहासिक धरोहर, मुख्य सड़के, सर्किल और सीवरेज सहित अन्य अनेक कार्य पूरे करवाए जा सके. नगर परिषद सभापति जीवन खा ने भावुक होते हुए कहा जिस तरह से कोरोना काल में सीकर के जनप्रतिनिधि, पार्षदों और आमजन का सहयोग मुझे मिला उसका मैं हमेशा आभारी हूं. उन्होंने कहा सर्व समाज के लोगों का 10 साल तक मुझे जो आशीर्वाद और सहयोग मिला उस बात के लिए मैं अपने आपको बड़ा ही गौरवान्वित महसूस करता हूं.
उन्होंने कहा यह मेरा अंतिम कार्यकाल नहीं है. अंतिम कार्यकाल तो आदमी का जब होता है जब वह राजनीति से संन्यास ले लेता है. उन्होंने कहा मैं राजनीतिक जीवन को छोड़कर नहीं जा रहा हूं. मैं जनता के बीच में रहूंगा और मेरी पूरी टीम भी हमेशा जनता के बीच रहेगी. जब भी राज्य सरकार नगर निकाय के चुनाव करवाएगी तो मजबूती के साथ चुनाव में उतरूंगा. उन्होंने कहा जिस तरह से जनता की सेवा हमने की है उसी के अनुरूप मुझे उम्मीद है कि सीकर की जनता का आशीर्वाद एक बार फिर हमें मिलेगा.
एक बार हम पुनः लौटकर आएंगे और सीकर के पुराने प्रोजेक्ट पूरे करेंगे, जिसमें सीकर के ड्रेनेज का बकाया कार्य प्रमुखता से पूरा करवाया जाएगा. क्योंकि सरकार बदलने के बाद काम पूरा नहीं हो सका. हालांकि कुछ इलाकों को ड्रेनेज से जोड़ दिया गया. लेकिन कई इलाके अभी भी बकाया है जिन्हें पूरा करने का प्रयास रहेगा. सभापति ने कहा आज यूडीएच मंत्री से भी इस बारे में चर्चा की गई है कि यह शहर आपका है इसलिए जो 354 करोड़ का ड्रेनेज का प्रोजेक्ट है उसे पूरा करवाए. यूडीएच मंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि 354 करोड़ का ही क्यों कितने करोड़ का भी हो मैं आपके इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाऊंगा. इस अवसर पर पूर्व विधायक रतन जलधारी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, उपसभापति अशोक चौधरी, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, भाजपा नेता डॉ बलवंत सिंह चिराना, महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में साधु संत और आमजन मौजूद रहा.