Sikar news: लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी ने मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियो की बैठक ली. इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मतदाताओं को स्वीप रथ जो प्रत्येक गांव-गांव व ढाणी-ढाणी पहुंचेगा उस दौरान मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत करायें.
Trending Photos
Sikar news: लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में बुधवार दोपहर को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी ने मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियो की बैठक ली ओर मतदाता जागरूकता को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए . आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मतदाता जागरूकता को लेकर लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में लक्ष्मणगढ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने नेछवा पंचायत समिति व लक्ष्मणगढ पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियो की स्वीप कार्यक्रम के बैठक ली.
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मतदाताओं को स्वीप रथ जो प्रत्येक गांव-गांव व ढाणी-ढाणी पहुंचेगा उस दौरान मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत करायें साथ ही सुनिश्चित करें की इलाके में किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से वांछित ना रहे अगर किसी मतदाता का सूची में नही मिलने पर तुरंत ही संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर सही करवावें. बैठक के उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों व पटवारियो को स्वीप डेमो ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया.
ये भी पढ़े- एसबीआई में इन पदों पर निकली है वैकेंसी, फौरन कर दें अप्लाई लास्ट डेट है नजदीक
बैठक के दौरान लक्ष्मणगढ तहसीलदार अमरसिंह, नेछवा तहसीलदार नारायण राम, लक्ष्मणगढ विकास अधिकारी रामधन डुडी, नेछवा विकास अधिकारी सागरमल सामोदा, लक्ष्मणगढ़ नायब तहसीलदार भवानी शंकर शर्मा व लक्ष्मणगढ चुनाव शाखा के रमेश कुमार ताखर सहित लक्ष्मणगढ़ व नेछवा के समस्त ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी मौजूद थे.