ACB ने खाटू श्याम जी नगर पालिका के जेईएन को रिश्वत लेते किया ट्रैप, दो दलाल भी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1494368

ACB ने खाटू श्याम जी नगर पालिका के जेईएन को रिश्वत लेते किया ट्रैप, दो दलाल भी गिरफ्तार

सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डिप्टी राजेश कुमार ने बताया कि खाटूश्यामजी नगरपालिका जेई एन दिनेश कुमार चांदा को 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप किया और उसके साथ दो दलालों मंगल लाल जाट और पूरण कुमावत को भी गिरफ्तार किया है. 

ACB ने खाटू श्याम जी नगर पालिका के जेईएन को रिश्वत लेते किया ट्रैप, दो दलाल भी गिरफ्तार

Sikar News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने खाटू श्याम जी नगर पालिका के जेई एन और दो दलालों को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डिप्टी राजेश कुमार ने बताया कि खाटूश्यामजी नगरपालिका जेई एन दिनेश कुमार चांदा को 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप किया और उसके साथ दो दलालों मंगल लाल जाट और पूरण कुमावत को भी गिरफ्तार किया है. 

ट्रैप की कार्रवाई के दौरान आरोपी जेईएन दिनेश कुमार मौके से फरार हो गया. आरोपी दिनेश कुमार गाड़ी लेकर फरार हुआ वहां कुछ गाड़ियों को टक्कर मारकर वहां से भाग निकला. एसीबी की टीम ने दलाल मंगल लाल जाट और पूरण कुमावत को गिरफ्तार कर लिया. दलालों की गाड़ी से 5 लाख भी जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज की नई पहल, यूपीआई से यात्री कर सकेंगे टिकट का भुगतान, सुविधा पूरे प्रदेश में लागू

मामले के अनुसार ठेकेदार ने एसीबी में जेई एन दिनेश कुमार के खिलाफ उसके कार्यों की एमबी भरने के एवज में घूस मांगने की शिकायत की थी. आरोपी जेई एन दिनेश कुमार में कल 50 हजार ले लिए थे. आज 1 लाख रूप ए की रिश्वत लेते ऐसीबी ने ट्रैप कर लिया. ट्रैप कार्रवाई के दौरान ही आरोपी जेई एन दिनेश कुमार फरार हो गया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है वहीं फरार जेई एन की तलाश की जा रही है. 

Trending news