Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2037803
photoDetails1rajasthan

100 साल बाद ऐसा दिखेगा खाटू श्याम का मंदिर, AI ने दिखाई तस्वीरें

KhatuShyamji: राजस्थान के सीकर जिले में एक खाटू नगरी है, जहां बाबा श्याम एक विशाल मंदिर है. कहा जाता है कि जो भक्त सचे मन से बाबा के दरबार जाता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. आज हम आपको बाबा के 100 साल बाद दिखने वाले मंदिर की फोटोज दिखाने जा रहे है, जो AI द्वारा बनाई गई हैं. 

100 साल बाद बाबा श्याम का मंदिर

1/8
100 साल बाद बाबा श्याम का मंदिर

क्या आपने कभी सोचा कि भविष्य में 100 साल बाद बाबा श्याम का मंदिर कैसा दिखेगा. इसकी फोटोज AI ने बनाई हैं, जो बेहद की खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

 

श्याम मंदिर का तोरण द्वार

2/8
श्याम मंदिर का तोरण द्वार

AI ने भविष्य में दिखने वाले खाटू श्याम मंदिर के तोरण द्वार की भी फोटो दिखाई है, जो वर्तमान से भी ज्यादा भव्य है. 

बाजारों और आस-पास का नजारा

3/8
बाजारों और आस-पास का नजारा

भविष्य में खाटू श्याम मंदिर के आसपास के बाजारों और आस-पास का नजारा ऐसा दिखाया गया है, जो बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. 

बाबा श्याम का मंदिर एक तीर्थस्थल है

4/8
बाबा श्याम का मंदिर एक तीर्थस्थल है

बाबा श्याम का मंदिर एक पसंदीदा तीर्थस्थल है, जो काफी फेमस हैं. आज बाबा की पूजा हर घर में हो रही है. यहां तक बाबा का डंका विदेशों में भी बज रहा है. कहा जाता है यहां केवल दर्शन से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. 

बाबा श्याम के अनेकों नाम

5/8
बाबा श्याम के अनेकों नाम

बाबा श्याम को बहुत सारे नामों से जाना जाता है जैसे तीन बाण धारी, खाटू नरेश, लखदातार, श्याम बाबा, हारे का सहारा आदि.

खाटू श्याम मंदिर में भीड़

6/8
खाटू श्याम मंदिर में भीड़

भविष्य में खाटू श्याम मंदिर में AI द्वारा दिखाई गई फोटोज में भीड़ वर्तमान से कई अधिक दिखाई दे रही है. 

हारे का सहारा

7/8
हारे का सहारा

बता दें कि बाबा श्याम भगवान कृष्ण का ही रूप हैं, जो कलयुग में खाटू बाबा श्याम के नाम से पूजे जा रहे हैं. बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है. 

 

अंदर से ऐसा दिखेगा मंदिर

8/8
अंदर से ऐसा दिखेगा मंदिर

AI ने मंदिर के अंदर की फोटोज भी बनाई है, जो बेहद की सुंदर लग रही हैं. इसमें मंदिर के डिजाइन को बहुत ही खूबसूरती से तैयार किया गया है.