Rajasthan News : नीमकाथाना वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों का शिकार करने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास से एक जीवित तीतर पिंजरे समेत बरामद किया गया.
Trending Photos
Rajasthan News : वन्यजीवों का शिकार करने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. रेंजर रवि सिंह भाटी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई.आरोपियों के पास से एक जीवित तीतर पिंजरे समेत किया बरामद.रेंजर रवि सिंह भाटी ने तीतर को पिंजरे से कराया मुक्त.श्रीमाधोपुर निवासी हनुमान भोपा और नीमकाथाना निवासी रोहिताश भोपा को किया गिरफ्तार.
नीमकाथाना वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए वन्य जीव का शिकार करने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से एक जिंदा तीतर पिंजरा समेत बरामद किया वही रेंजर रवि सिंह भाटी ने तीतर को पिंजरे से मुक्त करवाया.
रेंजर रवि सिंह भाटी ने बताया कि प्रीतमपुरी के ग्राम बबेरा से वन्य जीव प्रेमी नरेश सिंह ने सूचना दी कि दो लोग शिकार के फिराक में घूम रहे हैं और आए दिन वन्य जीव का शिकार कर रहे हैं. सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी रवि सिंह भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिस पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा.
वन विभाग ने श्रीमाधोपुर निवासी हनुमान भोपा और नीमकाथाना निवासी रोहिताश भोपा को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक जीवित तीतर पिंजरे के अंदर बंद था. जिसको जब्त कर पिंजरे से तीतर को आजाद किया गया.वहीं दोनों आरोपियों से अब गहनता से पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर वन्य जीवों का कोई भी शिकार करता है तो वन विभाग को सूचना दे जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.