राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ गत करीब एक साल से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है. सात सूत्रीय मांग को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच हुई समझौता वार्ता के बाद समझौता लागू नहीं करने के बाद से ग्राम विकास अधिकारी संघ वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन पर है.
Trending Photos
Laxmangarh: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ प्रदेश के निर्देश पर अपनी मांगों को लेकर चलाए जा रहे वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन के तहत सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. बहिष्कार करते हुए कलम बंद पंचायत समिति मुख्यालय पर धरने शुरू किया है.
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष महबूब अली ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर संघ और सरकार के बीच एक समझौता हुआ था, जिसको अभी तक लागू नहीं करने पर वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन के तहत प्रदेश संघ के निर्देश पर सभी विकास अधिकारियों ने कार्य का बहिष्कार किया है और कलम बंद कर मांगे पुरी नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार करने की शपथ ली है और पंचायत समिति कार्यालय के सामने धरना शुरू किया गया है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में फैल रही लंपी स्किन डिजीज पर CM गहलोत ने जताई चिंता, किया यह आग्रह
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ गत करीब एक साल से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है. सात सूत्रीय मांग को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच हुई समझौता वार्ता के बाद समझौता लागू नहीं करने के बाद से ग्राम विकास अधिकारी संघ वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन पर है.
इसी के तहत लक्ष्मणगढ़ ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए कलम बंद कर मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार करने की शपथ लेते हुए लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के सामने धरने पर बैठे. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष महबूब अली ने बताया कि हमारी 7 सूत्रीय मांग को लेकर समझौता वार्ता होने के बावजूद भी सरकार लागू नहीं कर रही है. हमें मजबूर होकर कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है.
इस मौके पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष महबूब अली, सचिव शुभम शर्मा, राजेंद्र सिंह, केसरा राम, ओम प्रकाश, रामचंद्र, महेंद्र सिंह, रामकरण लख्मीचंद, राजेंद्र चौधरी सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे.
सीकर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
यह भी पढे़ं- कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा