खाटू नगरी में आज मनाया जाएगी श्याम बाबा का जन्मदिन, जानें क्या-क्या होगा खास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2511123

खाटू नगरी में आज मनाया जाएगी श्याम बाबा का जन्मदिन, जानें क्या-क्या होगा खास

Khatu Shyam Ji Birthday: सीकर जिले में बाबा श्याम का मंदिर स्थित है, जहां हर रोज भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है लेकिन बाबा के जन्मदिन के चलते यहां खास इंतजाम किए गए हैं. कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी (12 नवंबर)  को श्याम बाबा का बर्थडे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)

Khatu Shyam Ji Birthday: राजस्थान के सीकर जिले में बाबा श्याम का मंदिर स्थित है, जहां हर रोज भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है लेकिन बाबा के जन्मदिन के चलते यहां खास इंतजाम किए गए हैं. कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी (12 नवंबर)  को श्याम बाबा का बर्थडे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

बाबा के जन्मदिन पर श्याम को विशेष प्रकार के फूलों से सजाया जाएगा. साथ ही मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाने में 400 सिक्योरिटी गार्ड्स, 100 होमगार्ड्स, 500 आरएसी व पुलिस के जवान श्याम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के डटे रहेंगे. 

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार,  कार्तिक एकादशी के दिन यानी आज मंदिर कमेटी बाबा श्याम के छप्पन भोग प्रसाद की झांकी सजाएगी और बाबा को भोग लगाकर प्रसाद बांटा जाएगा. इस बार बाबा श्याम के निज मंदिर प्रवेश गेट पर भक्तों को प्रवेश करने से पहले श्रीनाथजी और राधा कृष्ण की झांकियां देखने को मिलेंगी. साथ ही चार लाइनों में श्रीनाथजी और 10 लाइनों में प्रवेश करने वाले भक्त राधा-कृष्ण के दर्शन कर बाबा श्याम के दर्शन करेंगे. 

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर भक्तों के अपील की है कि कार्तिक मेला महोत्सव के दौरान भक्त आतिशबाजी ना करें बल्कि पशु पक्षियों व मानव कल्याण के लिए बाबा श्याम से मंगल कामना करें. बाबा के जन्मदिन पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. 

खाटू प्रशासन ने भी आज 12 नवंबर को बाबा श्याम के जन्मदिन पर आतिशबाजी करने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा बाबा श्याम के जन्मोत्सव मेले के चलते 10 से 13 नवंबर तक श्याम कुंड को बंद रहेगा. साथ ही खाटूश्याम जी में धारा 163 लागू कर दी गई है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मुख्य पुजारी मोहन दास महाराज के मुताबिक, बाबा श्याम के पाटोउत्सव के दिन बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया होगा.  इस दिन बाबा शाम को 56 पकवानों का भोग लगाया लगेगा और रंग- बिरंगे फूलों से बाबा को मनमोहक तरीके से सजाया जाएगा. 

 

 

Trending news