Fatehpur : रसूलपुर में श्री जीणधाम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव के तहत श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371249

Fatehpur : रसूलपुर में श्री जीणधाम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव के तहत श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

27 सितम्बर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हुआ. फतेहपुर बुधगिरी मंढी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेश गिरी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का व्यास पीठ से वाचन कर रहे हैं.

Fatehpur : रसूलपुर में श्री जीणधाम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव के तहत श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

Fatehpur : राजस्थान के सीकर के फतेहपुर के नजदीकी रसूलपुर गावं में जीणधाम मंदिर में नौ दिवसीय नवरात्रा महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत कथा समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद ढाका ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से रसूलपुर गावं में प्रतिष्ठापित जीणधाम मंदिर मे 26 सितम्बर से दुर्गासप्तशती पाठ शुरू हुए.

27 सितम्बर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हुआ. फतेहपुर बुधगिरी मंढी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेश गिरी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का व्यास पीठ से वाचन कर रहे हैं. आज 27 सितम्बर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ गांव के ठाकुर जी के मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गयी, जो गाजे बाजे के साथ गांव के मुख्य रास्तों से निकली और कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया.

3 अक्टूबर को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. जिसमें टोक निवाई के प्रकाशदास महाराज भजनो की प्रस्तुती देगें. नौ दिवसीय नवरात्रा महोत्सव और श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर ग्रामीण जन एवं मंदिर विकास समिति के सदस्यों की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है.

नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों और अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जा रहा है, फतेहपुर बुध गिरी मढ़ी महंत दिनेश गिरी महाराज व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं.

PFI पर बैन पर कांग्रेस सांसद की RSS को बैन करने की मांग, अजमेर दहगाह के दीवान बोलें-ये 5 साल पहले ही हो जाना चाहिए था

Trending news