Rajasthan News: सीकर को संभाग ओर नीमकाथाना जिले को निरस्त करने पर क्षेत्र लोगों में भारी आक्रोश है. सभा को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमे अधिक से अधिक लोगों को सभा में आने की अपील की गई.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान सीकर को संभाग ओर नीमकाथाना जिले को निरस्त करने पर क्षेत्र लोगों में भारी आक्रोश है. श्री अग्रवाल समाज समिति, विप्र समाज व राजस्थान पेंशनर्स मंच, ग्राम पंचायत नाथा की नांगल के लोगों ने रैली निकालकर विरोध जताया. जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.
नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति का आज आठवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा.
यह भी पढ़ेंः लॉरेंस गैंग ने राजस्थान के कारोबारी से मांगे 5 करोड़, जान से मारने की दी धमकी
वहीं, श्री अग्रवाल समाज समिति, विप्र समाज व राजस्थान पेंशनर्स मंच, एस एन के पी महाविद्यालय के छात्रों व ग्राम पंचायत नाथा की नांगल के लोगो रैली निकाल कर नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कर सीकर को संभाग और नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग की गई.
इस दौरान जिला बचाओ संघर्ष समिति का चल रहा कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर 13 जनवरी को होने वाली सभा को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमे अधिक से अधिक लोगों को सभा में आने की अपील की गई.
पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा ने कहा कि राजनीति द्वेषता के चलते नीमकाथाना जिले को निरस्त कर राज्य सरकार ने आमजन के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि नीमकाथाना जिले की वर्षों पुरानी मांग थी, जो कि सारे मापदंड पूरे करता था. गहलोत सरकार ने जिले की मांग को पूरा किया था लेकिन भाजपा सरकार ने जिले को निरस्त कर आमजनता के साथ कुठाराघात किया, ये नीमकाथाना की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
यह भी पढ़ेंः चाय बेचने और तांगा चलाने के बाद कैसे आसुमन बना था आसाराम
उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द जिले को वापस नहीं किया जाता तो नीमकाथाना की जनता बड़ा आंदोलन करेगी. राजपाल ढोई ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे जल्द से जल्द नहीं मानी तो नीमकाथाना में बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.