सवाई माधोपुर न्यूज: स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1925277

सवाई माधोपुर न्यूज: स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील क्षेत्र में स्थित बहरावंडा खुर्द कस्बे राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 स्तर के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. 

सवाई माधोपुर न्यूज: स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील क्षेत्र में स्थित बहरावंडा खुर्द कस्बे राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 स्तर के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस जागरूकता रैली का खास मकसद था आगामी विधानसभा चुनावों में बढ़ चढ़कर मतदान करने की लोगों से अपील की.

कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य हितेंद्र कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली कस्बे के मुख्य बाजार, भगतसिंह सर्किल, खंडार रोड, जाट मोहल्ला आदि से गुजरते हुए वापस विद्यालय पहुंची.

राउमावि के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने ग्रामवासियों से आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आव्हान किया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस की पहली सूची जारी, अशोक गहलोत-सचिन पायलट के समर्थकों को टिकट, देखें पूरी लिस्ट

इसके बाद विद्यालय में मतदाता जागरूकता के संदर्भ में वाद विवाद, निबंध, एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली के आयोजन के अवसर पर उपप्रधानाचार्य मधु गोयल, आरिफ खान, व्यख्याता अनुप कुमार कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कृष्ण मोहन गर्ग, कुलदीप गौत्तम, वरिष्ठ अध्यापक बलबीर मीना, मंजू चौधरी, अध्यापक श्याम सिंह चौधरी, शिखा अग्रवाल सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा.

Trending news