Sawai Madhopur News: रास्ते के विवाद व दो माह से लापता बहिन को तलाशने की मांग को लेकर भारती (17) पुत्री रमेश व पूर्ति (14) पुत्री रमेश निवासी कुंडेरा 33000 केवी के अलग-अलग विद्युत लाइन पोल पर चढ़ गई है. सूचना मिलते ही कुण्डेरा थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुचे और दोनों बालिकाओं से समझाईश की जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: सवाईमाधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के कुंडेरा गांव के पास सवाई माधोपुर रोड पर होटल सवाई बाग के सामने वन विभाग रेंज चौकी के पास से होटल बाग सराय को जाने वाले रास्ते के विवाद सहित विगत दो माह से लापता बहन को ढूंढने की मांग को लेकर दो सगी बहनें अलग-अलग 33 हजार केवी हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल पर चढ़ गई. सूचना मिलते ही कुण्डेरा थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुचे और दोनों बालिकाओं से समझाईश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार रास्ते के विवाद व दो माह से लापता बहिन को तलाशने की मांग को लेकर भारती (17) पुत्री रमेश व पूर्ति (14) पुत्री रमेश निवासी कुंडेरा 33000 केवी के अलग-अलग विद्युत लाइन पोल पर चढ़ गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लड़कियों से समझाईश कर विद्युत पोल से उतारने का प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस ने लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुवे विधुत पोल से विधुत सप्लाई बंद करवा दी है, जिससे कुंडेरा सहित क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त है. साथ ही पुलिस ने विधुत पोल के नीचे सुरक्षा की दृष्टि से जाल लगा दिया है. फिलहाल पुलिस अधिकारी दोनों लड़कियों से समझाइस में जुटे हुवे है और दोनों को विधुत पोल से नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है.
वही दोनों लड़कियों के पिता रमेश माली ने बताया कि रास्ते के विवाद के साथ ही उसकी आठवी कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका करीब 15 नवम्बर से लापता है, जिसे लेकर उसके द्वारा कुंडेरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई, मगर पुलिस आज तक लापता बालिका को नही ढूंढ पाई, वही आज रास्ते के विवाद को लेकर कुंडेरा थाना पुलिस दोनों बालिकाओं की माँ को पकड़ लाई, इन्ही सब मामलों को लेकर नाराज दोनों बालिकाएं विधुत पोल पर चढ़ गई और लापता बालिका को ढूंढने, सहित माँ को छोड़ने और रास्ते के विवाद को निपटाने की मांग कर रही है और मौके पर कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को बुलाने की जिद पर अड़ी हुई हैं.
फिलहाल पुलिस दोनों बालिकाओं से पोल से नीचे उतरने को लेकर समझाइस कर रही है, वही पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा कुछ भी बताने को तैयार नही है. पुलिस का कहना है कि दोनों बालिकाओं से समझाइस की जा रही है और उन्हें विधुत पोल से जल्द ही नीचे उतार लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव, BJP के स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के सीएम शामिल