.हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह ने बताया कि एमएमडीआर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी वीरसिंह को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Bamanwas: फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बौली थाना पुलिस लगातार एक्शन में है.एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन व सीओ तेज पाठक के सुपरविजन में बौली एसएचओ कुसुम लता मीणा द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारियां लगातार की जा रही है.
बौंली पुलिस ने मंगलवार को अवैध बजरी परिवहन के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह ने बताया कि एमएमडीआर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी वीरसिंह मीणा पुत्र रामकरण मीणा निवासी बगड़ी थाना मंडावरी को गिरफ्तार किया गया है.
योगेन्द्र सिंह के मुताबिक 13 फरवरी को रात में 5 ट्रैक्टर ट्रॉली चालक चोरी चुपके कच्चे रास्तों से अवैध बजरी लेकर जा रहे थे.जिन्हें सहरावता गांव के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पुलिया के नीचे मुखबिर की सूचना पर खिरनी पुलिस चौकी प्रभारी दौलत सिंह व उनकी टीम ने रुकवाया.जिस पर ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छोड़कर अंधेरा का लाभ उठाते हुए भाग निकले.एएसआई दौलत सिंह ने सभी वाहनों को जब्त किया.बौंली थाना पर चालकों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.
प्रकरण में पूर्व में कमल पुत्र हरिप्रसाद मीना निवासी थूनियाधिराजपुरा थाना लालसोट जिला दौसा,हरकेश पुत्र श्योपाराम मीना निवासी मोहब्बतपुरा थाना लालसोट जिला दौसा,मानसिंह पुत्र लटूर मीना निवासी जस्टाना थाना बौंली को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था.
इसी प्रकरण में मंगलवार को वांछित आरोपी वीरसिंह मीना को बौंली के खिरनी तिराहे गिरफ्तार कर लिया गया है.अभियुक्त से पूछताछ जारी है. प्रकरण में एक आरोपी अभी फरार है जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है तथा शीघ्र ही अन्य वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए
Sanchore: छुट्टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी