Kota Student Suicide: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जनवरी 2025 में अभी तक 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है, जो कि बहुत ही चिंताजनक है. सबसे बड़ी बात यह है कि ये सभी मामले मात्र 15 दिनों के भीतर ही सामने आए हैं. कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्या का पहला मामला 08 जनवरी को सामने आया था, जब हरियाणा के महेंद्रगढ़ के छात्र नीरज ने JEE की तैयारी के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
जनवरी के 22 दिन में कोटा में 6 छात्रों ने आत्महत्या की है, जिससे कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर फर्स्ट में एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया, जबकि इससे पहले गुजरात की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. यह घटनाएं कोटा में छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता पैदा करती हैं.
गुजरात की रहने वाली अफ्शा शेख ने कोटा में सुसाइड कर लिया. अफ्शा अहमदाबाद की रहने वाली थी और 6 महीने पहले ही कोटा आई थी ताकि वह राजीव नगर इलाके में स्थित एक हॉस्टल में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी कर सके. अफ्शा की आत्महत्या की खबर से उसके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है.
लेकिन अफ्शा की जिंदगी का अंत दुखदाई रहा. आज उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला, जिसे पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.