सवाई माधोपुर: शार्ट शर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371715

सवाई माधोपुर: शार्ट शर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Sawai madhopur: जिला मुख्यालय स्थित मीणा कॉलोनी गेट के नजदीक आज एक दुकान में अचानक से आग लग गई. दुकान में अचानक लगी आग से दुकान से धुंए का जमकर गुबार उठा जिसने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. 

दुकान में लगी आग.

Sawai madhopur: जिला मुख्यालय स्थित मीणा कॉलोनी गेट के नजदीक आज एक दुकान में अचानक से आग लग गई. दुकान में अचानक लगी आग से दुकान से धुंए का जमकर गुबार उठा जिसने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने दुकान में लगी आग की सूचना मानटाउन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के साथ ही मानटाउन थाना पुलिस और दो दमकल मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.

जानकारी अनुसार धुं-धुं कर जली दुकान रेनू गैस एजेंसी का स्टोर थी. दुकान में गैस चूल्हे सहित एजेंसी से संबंधित बिल वाउचर एवं अन्य दस्तावेज रखे हुए थे. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मकान ढहने से दर्दनाक हादसा, घर में सो रहे चार बच्चों की मौत, मलबे में धंसी मां की हालत गंभीर

आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और आग के धुंए के गुबार को देखते हुए आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत ये रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

Reporter-Arvind Singh

Trending news