Sawai Madhopur: लक्खी मेले से पहले हाइवे पर लगे भंडारे, चाय-नाश्ता और रहना फ्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1325180

Sawai Madhopur: लक्खी मेले से पहले हाइवे पर लगे भंडारे, चाय-नाश्ता और रहना फ्री

त्रिनेत्र गणेशजी के तीन दिवसीय लक्खी मेले से पहले पदयात्रियों से मलारना डूंगर क्षेत्र का लालसोट कोटा मेगा हाइवे और भाड़ौती मथुरा मेगा हाइवे पूरी तरह आस्था के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. 

Sawai Madhopur: लक्खी मेले से पहले हाइवे पर लगे भंडारे, चाय-नाश्ता और रहना फ्री

Sawai Madhopur: रणथंभौर त्रिनेत्र गणेशजी के तीन दिवसीय लक्खी मेले से पहले पदयात्रियों से मलारना डूंगर क्षेत्र का लालसोट कोटा मेगा हाइवे और भाड़ौती मथुरा मेगा हाइवे पूरी तरह आस्था के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. 

बड़ी संख्या में पदयात्रियों के जत्थे हाथों में आस्था का झंडा लिए नाचते-गाते गजानंद के जयकारे लगाते डीजे की धुन पर रणथंभौर स्थित गणेशजी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. गणेशजी को जाने वाले पदयात्रियों की आवभगत के लिए क्षेत्र में जगह-जगह गणेश भक्तों के द्वारा दिल खोलकर सेवा की जा रही है. यही वजह है कि लालसोट कोटा हाइवे पर जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं. 

भंडारों में पदयात्रियों को चाय, नाश्ता, खाना-पानी, फल और रहने-सहने की नि:शुल्क व्यवस्था गणेश भक्तों के द्वारा की गई. इतना ही नहीं पदयात्रियों के मनोरंजन के लिए भंडारों में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जहां पदयात्री जमकर भंडारों में भजन संध्या का लुत्फ उठा रहे हैं.  

इधर इन दिनों हाइवे पर पदयात्रियों का सैलाब उमड़ने से अधिक भीड़ के चलते हैं. स्थानीय पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है. थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि पदयात्रियों की सुरक्षा को लेकर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर सभी पद यात्रियों को सड़क से एक तरफ चलने की हिदायत दी जा रही है. गौरतलब है कि 30 अगस्त से एक सितंबर तक रणथंभौर त्रिनेत्र गणेशजी का तीन दिवसीय लक्खी मेला आयोजित होगा. 

Reporter-Arvind Singh

सवाई माधोपुर​ की खबरों के लिए क्लिक करें

अन्य खबरें 

Baran : ट्रक ने बुजुर्ग महिला को कुचला, जेसीबी से ट्रक को उठाकर निकाला गया शव

 

Trending news