Sawai madhopur: पहले मकान की खिड़की तोड़ी, फिर चोरों ने नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात ले कर हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1702472

Sawai madhopur: पहले मकान की खिड़की तोड़ी, फिर चोरों ने नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात ले कर हुए फरार

Sawai madhopur: खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा कलां थाना अंतर्गत भुलनपुर गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोरों की धमाचौकड़ी देखने को मिली, अज्ञात चोरों ने विगत देर रात मकान के पीछे लगें लौहे जंगले को उखाड़ दिया और कमरे में दाखिल हो गए.

 

Sawai madhopur: पहले मकान की खिड़की तोड़ी, फिर चोरों ने नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात ले कर हुए फरार

Sawai madhopur: खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा कलां थाना अंतर्गत भुलनपुर गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोरों की धमाचौकड़ी देखने को मिली, अज्ञात चोरों ने विगत देर रात मकान के पीछे लगें लौहे जंगले को उखाड़ दिया और कमरे में दाखिल हो गए.चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से से 25 ग्राम वजनी सोने का टिकला नथ और झुमकी, 700 ग्राम वजनी चांदी की कमरबंद, 5 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र, 10 ग्राम वजनी 2 सोने की अंगूठी, 500 ग्राम वजनी चांदी पायजेब,400 ग्राम चांदी की तोड़िया सहित करीब 70 हजार रुपये नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

 इस दौरान पीड़ित परिवार मकान के आंगन में सोया हुआ था सुबह करीब 5 बजे पीड़ित का भाई विनोद चिल्लाता हुआ घर के आंगन में सो रहे परिवार जनों के पास आया और घर मे चोरी होने के बारे में बताया.इस दौरान कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा था, जेवरात के खाली डिब्बे कमरे में पड़े थे. सामान बिखरा देख पीड़ित महावीर ने चोरी की सूचना बहरावंडा कलां थाने पर दी सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी 

यह भी पढ़ें-  Sikar news: 300 वर्ष पुरानी बावड़ी खोदकर पर्यावरण प्रेमी ने दिया जल प्रबंधन का संदेश, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं पीड़ित ने भी बहरावंडा कलां थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महावीर गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम को उसकी बहन और बहनोई भात फेरने की रस्म अदायगी के लिए आये थे सभी परिवारजनों ने रस्म अदायगी के बाद खाना खाया और घर के आंगन में चारपाई बिछाकर सो गए सुबह करीब पांच बजे पीड़ित महावीर का छोटा भाई विनोद चिल्लाता हुआ आया और घर मे चोरी होने की बात परिजनों को बताई.

जिस पर पीड़ित महावीर और अन्य परिजन मकान के कमरे में पहुँचे कमरे में बिखरे पड़े सामान और जेवरात के खाली डिब्बों को देखकर पैरों तले जमीन खिसक गयीं. इसके बाद अलमारी में देखा तो उसमें रखें 70 हजार रुपये भी नदारद थे. चोरी की सूचना पर बहरावंडा कलां थानाधिकारी विवेक हरसाना मय पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुँचे और मौका मुआयना किया वहीं पीड़ित महावीर गोस्वामी ने ग्रामीणों के साथ थाने जाकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाकर जल्द चोरी का खुलासा करने और आरोपियो को गिरफ्तार कर जेवरात नगदी बरामद करने की मांग की.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-  Dungarpur news: साबला उपखंड क्षेत्र में क्वार्ट्ज पत्थर के खनन में अजब खेल, क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन कर लीजधारियों से मिलकर वैध बना रहे खनन माफिया

Trending news