बामनवास नगरपालिका मुख्यालय पर कांग्रेस का हल्ला बोल, किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289822

बामनवास नगरपालिका मुख्यालय पर कांग्रेस का हल्ला बोल, किया प्रदर्शन

आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक पार्टियां में लगातार आरोप-प्रत्यारोप और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है.

मुख्यालय पर कांग्रेस का हल्ला बोल

Bamanwas: आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक पार्टियां में लगातार आरोप-प्रत्यारोप और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. एक और जहां राज्य सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर हल्ला बोल रहे हैं. आज नगर पालिका मुख्यालय बामनवास पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढे़ं- बामनवास: अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो वाहन चालक गिरफ्तार

ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम झाडोली और विधायक प्रवक्ता रूप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकाला और केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम झाडोली ने बताया कि बढ़ती महंगाई,अग्नीपथ योजना और जांच एजेंसियों की दुरुपयोग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया है. 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर राहुल गांधी जिन्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही नारे लिखी हुई तख्तियों के जरिए पीएम मोदी के विरुद्ध आक्रोश जाहिर किया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने महंगाई कम करने, अनावश्यक टैक्स घटाने, ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को बंद करने और अग्नीपथ योजना वापस लेने की मांग की. मांगे पूरी ना होने पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने आगामी समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Reporter: Arvind Singh

Trending news