BJP Parivartan Yatra : जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी, त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे BJP नेता, 200 विधानसभा सीटों तक पहुंचेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1852504

BJP Parivartan Yatra : जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी, त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे BJP नेता, 200 विधानसभा सीटों तक पहुंचेंगे

  राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों (Rajasthan Election 2023)  को लेकर भाजपा(BJP) द्वारा राजस्थान में चार अलग अलग जगहों से चार परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) शुरू की जा रही है. भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से दो सितंबर को शुरु होगी.

BJP Parivartan Yatra : जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी, त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे BJP नेता, 200 विधानसभा सीटों तक पहुंचेंगे

Sawai Madhopur News:  राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों (Rajasthan Election 2023)  को लेकर भाजपा(BJP) द्वारा राजस्थान में चार अलग अलग जगहों से चार परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) शुरू की जा रही है. भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से दो सितंबर को शुरु होगी. रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर(Trinetra Ganesh) में भाजपा नेताओं द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद, जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर जनसभा आयोजित की जायेगी.

परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से शुरु होगी

जिसको लेकर भाजपाइयों द्वारा तमाम व्यवस्थाओं एंव तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दशहरा मैदान पर आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा.

जेपी नड्डा दिखाई हरी झंडी 

जनसभा को जेपी नड्डा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ,प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ,डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ,मनोज राजौरिया ,जसकोर मीणा सहित केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं के साथ ही स्थानीय स्तर के नेता भी मौजूद रहेंगे.

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भाजपा नेताओं द्वारा पूजा अर्चना 

भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा भरतपुर एंव जयपुर संभाग सहित टोंक जिले की विधानसभाओं से होकर गुजरेगी. परिवर्तन यात्रा 47 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी जो 1854 किलोमीटर का सफर तय कर 19 सितंबर को जयपुर पहुंचेगी ,जहां एक बड़ी जनसभा के बाद यात्रा का समापन होगा. परिवर्तन यात्रा के तहत दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर भाजपाई तैयारियों में जुटे हुए हैं.

भाजपाई तैयारियों में जुटे 

जनसभा स्थल पर तीन डोम बनाये गए है ,जिनमे करीब पचास हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ,प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल ,सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया आदि नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: CM गहलोत बोले, अगर चौथी बार सरकार बनती है तो राजस्थान में और जिले बनेंगे

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जायेगा और कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के काले कारनामों को प्रदेश की जनता के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की ये परिवर्तन यात्रा काँग्रेस सरकार के ताबूत में आखरी कील ठोकने का काम करेगी.

Trending news