वनरक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी खबर में बड़ा अपडेट, 11 लोगों को किया गया डिटेन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439837

वनरक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी खबर में बड़ा अपडेट, 11 लोगों को किया गया डिटेन

एसपी चौधरी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर के उत्तर परीक्षा से एक घंटे पहले उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख रूपए की बात स्वीकार की गई है.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी खबर में बड़ा अपडेट, 11 लोगों को किया गया डिटेन

Rajsamand: प्रदेश भर में हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के परीक्षा पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को इस परीक्षा का पेपर का फोटो खींचकर उत्तर वायरल करने के मामले में जयपुर एसओजी की सूचना पर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान रेलमगरा थाना इलाके से दीपक शर्मा नाम के विद्युत कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.

तो वहीं दीपक से पूछताछ के दौरान कड़ी से कड़ी जुड़ती रही और राजसमंद, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर और दिल्ली से कुछ संदिग्धों को डिटेन किया गया है. बता दें कि पवन को गंगापुर सिटी, जितेंद्र कुमार को सपोटरा, हेमराज मीणा को लालसोट, गिरिराज को जयपुर के आंधी से, योगेंद्र को भरतपुर के लखनपुर से, राजेश को जयपुर ग्रामीण से, सांवलराम को जयपुर ग्रामीण, मनीष को सवाईमाधोपुर, विजेंद्र को करोली के सपोटरा से और भरत चौधरी नाम के संदिग्ध को दिल्ली से डिटेन किया गया है. कार्रवाई को लेकर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपित दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है कि यह पेपर कहां से लगाया और इस नेटवर्क में कितने लोग जुड़े हुए हैं.

एसपी चौधरी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर के उत्तर परीक्षा से एक घंटे पहले उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख रूपए की बात स्वीकार की गई है, इसके बारे में भी जांच की जा रही है कि रूपए पहले दिए थे या अभी रूपए का लेने देन शेष है. एसपी चौधरी ने बताया कि जयपुर एसओजी और मुखबिर से रेलमगरा थाना इलाके के दीपक के बारे में सूचना मिली थी जिसे मौके से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी के मोाबइलों को जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है कि और कितने लोगों को पेपर वाट्सएप किया गया है.

एसपी चौधरी ने बताया कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा का सेकंड पारी का पेपर जो कि ढाई बजे शुरू होना था वह पेपर डेढ बजे ही पहुंच गया था और जब टीम ने इसका मिलान किया तो वह सही पाई गई है. दीपक शर्मा ने यह आंसर सीट दो संदिग्धों दौसा और करौली के रहने वालों को शेयर की थी. इन्हें भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है. रेलमगरा के दीपक शर्मा के पास यह आंसर सीट जयपुर निवासी पवन सैनी के पास से आई थी इसे भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है. एसपी चौधरी ने बताया कि इन सभी संदिग्धों से गंभीरता से पूछताछ जारी है.

आपको बता दें कि इन सभी को डिटेन करने में एक विशेष टीम का गठन किया था जिसमें रेलमगरा थानाधिकारी भरत योगी, एसआई जसवंत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल भंवर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, कॉन्स्टेबल भंवर सिंह, कॉन्स्टेबल कमलेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल चेतराम, कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, कॉन्स्टेबल विष्णु कुमार, कॉन्स्टेबल सोमेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार शामिल थे. तो वहीं इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, कॉन्स्टेबल भंवर सिंह और कॉन्स्टेबल सोमेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा.

खबरें और भी हैं...

मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की

नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात

BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव

 

Trending news