कार्यक्रम के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद यह पहला अवसर है जब सम्पूर्ण भारत में वृहत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
Trending Photos
Rajsamand: सांसद दीयाकुमारी ने आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्कल अम्बेडकर सर्कल पर दीप प्रज्वलन करने के साथ ही वीर सावरकर 100 फिट मार्ग स्थित शहीद स्मारक पर भारत माता की आरती की.
कार्यक्रम के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद यह पहला अवसर है जब सम्पूर्ण भारत में वृहत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. आजादी का अमृत महोत्सव एक यादगार महोत्सव होगा. सांसद ने युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जागृत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज घर घर में तिरंगा स्थापित करने के लिए युवाओं में जो जोश देखने को मिल रहा है वो सब पीएम मोदी की प्रेरणा के कारण है.
इस अवसर पर संत बिहारी दास, मानसिंह बारहठ जिलाध्यक्ष, रतनी देवी जाट जिला प्रमुख, बंशी लाल खटिक विधायक पूर्व राजसमंद, सुभाष पालिवाल मंडल अध्यक्ष, गणेश पालिवाल हर घर तिरंगा अभियान संयोजक, सोहनी देवी उप जिला प्रमुख, महेश पालिवाल ,महेश प्रताप सिंह, सविता सनाध्य, जवाहर जाट, माधव चौधरी, मोहन कुमावत, महेंद्र कोठारी, अशोक रांका, हरदयाल सिंह, कुलदीप सिंह ताल, प्रदीप खत्री, राजू अग्रवाल, हिम्मत मेहता, हिम्मत कुमावत, दीपक शर्मा, महेंद्र सिंह, राजकुमार अग्रवाल, रामलाल जाट, भवानी जोशी, दिनेश पालिवाल, मुन्ना अग्रवाल, प्रह्लाद वैष्णव, आशीष पालिवाल, उत्तम खिंची, मुरली, कैलश चौधरी, जगदीश पालिवाल, लता मादरेंचा, विशाखा तिवारी, भारत पालिवाल, गायत्री खत्री, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे.
16 अगस्त को जिला परिषद में होगी जनसुनवाई
सांसद दीयाकुमारी 16 अगस्त को प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप सभागर जिला परिषद राजसमन्द पर जनसुनवाई करेंगी.
Reporter- Devendra Sharma
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें