Nathdwara: पीरियड्स के बारे में खुलकर चर्चा करने की जरूरत, जागरूकता के लिए हर स्तर पर हों उपाय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350461

Nathdwara: पीरियड्स के बारे में खुलकर चर्चा करने की जरूरत, जागरूकता के लिए हर स्तर पर हों उपाय

इस कार्यशाला में 100 से अधिक बच्चियों ने भाग लिया. पैडवुमन भावना पालीवाल ने युवतियों को बताया की पुराने समय में स्वच्छता के अभाव के कारण माहवारी के दौरान अलग रखा जाता था. 

 Nathdwara: पीरियड्स के बारे में खुलकर चर्चा करने की जरूरत, जागरूकता के लिए हर स्तर पर हों उपाय

Nathdwara: राजसमंद के देवगढ़ में पीरियड्स यानी माहवारी एक ऐसा विषय है जिसके संबंध में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है. पीरियड्स पर आज भी लड़कियां भी इस पर खुलकर बोलने में शर्माती हैं. जिससे इसके संबंध में लोगों का ज्ञान आधा-अधूरा ही है. इस को लेकर पैडवुमन भावना पालीवाल द्वारा जिले में कई वर्षो से कार्यशालाएं आयोजित कर महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया जाता है. मंगलवार को बस्सी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला अधिकारिता विभाग की आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला में 100 से अधिक बच्चियों ने भाग लिया. पैडवुमन भावना पालीवाल ने युवतियों को बताया की पुराने समय में स्वच्छता के अभाव के कारण माहवारी के दौरान अलग रखा जाता था. यदि स्वच्छता का उचित ध्यान रखा जाए व सेनेटरी पैड का प्रयोग किया जाए तो किसी प्रकार के प्रतिबंध की आवश्यकता नहीं है. 

ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली

राजसमंद जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

माहवारी एक प्राकृतिक चक्र है, इसको लेकर कोई भ्रम नहीं पालना चाहिए.साथ ही किशोरी बालिकाओं में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में बताया और कहा कि किशोरी बालिकाओं को अपनी जिज्ञासा बेहिचक शांत करना चाहिए. न सिर्फ सरकार बल्कि देश के आम नागरिक को भी इस कार्य में सहयोग करना चाहिए ताकि समाज रूढि़वादिता से ऊपर उठ सके.  इस अवसर पर रेखा कुमारी, हेमलता मेवाडा, कंचन माली, साक्षी कँवर, नेहा कँवर, सपना कंवर, प्रीती माली, पायल माली, प्रेरणा कुमारी, हेमलता, कुशलता माली, कविता, गीता, काजल कँवर, रवीना कँवर सहित कई छात्राए मौजूद थी.

Trending news