देवगढ़ थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह के 4 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. यह नकबजन गिरोह पिछले 2 साल से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. यह केवल सूने मकानों में ही चोरी किया करता था.
Trending Photos
Bhim: जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने 4 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश, कालूनाथ, कन्हैया लाल और श्याम लाल के रूप में हुई है. जो कि राजसंमद जिले के ही रहने वाले है, तो वहीं इनके पास से चुराए हुए लाखों रुपए के जेवरात और एक कार भी जब्त की है.
पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने 3 दर्जन से अधिक मकानों में चोरी करने की वारदात को कबूल किया है. आपको बता दें कि यह कार्रवाई डिप्टी राजेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन पर देवगढ़ थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत की टीम ने की है.
कार्रवाई को लेकर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त को थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को इस गिरोह का पता चला और मुखबिर की सूचना पर इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा.
आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों के भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि यह नकबजन गिरोह पिछले 2 साल से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. यह गिरोह केवल सूने मकानों में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. चोरी करने के विए गैंग के सदस्य दिन के समय में चोरी करने वाली जगह की रैकी करके रात में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.
Reporter: Devendra Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश