भीम में एनएसयूआई की विजय होने पर निकाला जुलूस, विधायक रावत ने की शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1323821

भीम में एनएसयूआई की विजय होने पर निकाला जुलूस, विधायक रावत ने की शिरकत

राजसमंद के भीम में रविवार को भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. 

विधायक रावत ने की शिरकत

Bhim: राजसमंद के भीम में रविवार को भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हाल ही में आए छात्रसंघ चुनाव- 2022 परिणाम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय भीम के अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी अभिषेक सिंह चौहान के विजय होने पर आयोजित विजय जुलूस में शिरकत की, जो भीम के मुख्य बाजार से बड़ी धूम-धाम से निकाला गया. 

इस दौरान उन्होंने अभिषेक सिंह चौहान को मिठाई और माला पहनाकर विजय होने की शुभकामनाएं प्रेषित की. इस दौरान विधायक रावत ने सम्बोधित करते हुए समस्त कार्यकर्ता, युवा साथियों और एनएसयूआई टीम का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने अपना पूरा अहम योगदान देते हुए एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को विजय बनाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात

साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी किसी रूप में नहीं आएगी. हाल ही में मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा भी कई सौगातें भीम को मिली और आगे भी जो भी जरूरत इस कॉलेज में शिक्षा से सम्बंधित होगी उसे निश्चित तौर पर पूर्ण करने का प्रयास करूंगा. आज जो आपने शिक्षा के क्षेत्र में इस महाविद्यालय में अच्छी सुविधा मिल सके ऐसा सोचके जो अध्यक्ष चुना है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि छात्र हित में ये आपके प्रतिनिधि है और कोई भी समस्या आती है, आप इन्हें बताए ये प्राथमिकता से इसके निराकरण के लिए आपके लिए मौजूद रहेंगे.

Reporter: Devendra Sharma

राजसमंद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ

जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा

Trending news