आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत प्रतापगढ़ में भी शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई . कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ स्वामी, जिला प्रमुख इंदिरा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
Trending Photos
Pratapgarh: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत प्रतापगढ़ में भी शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई . कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ स्वामी, जिला प्रमुख इंदिरा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मोहित भावसार ने बताया कि, भारत छोड़ो आंदोलन के 80 एवं स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉकी मैदान से स्कूली विद्यार्थियों ,जनप्रतिनिधियों, एनसीसी कैडेट्स ,स्काउट गाइड ने तिरंगा रैली निकाली गई. हाथों में राष्ट्रीय ध्वज को थामें विद्यार्थी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए.
इस तिरंगा यात्रा में कलेक्टर सौरभ स्वामी, जिला प्रमुख इंदिरा मीणा भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. यात्रा के समापन पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
Reporter: Vivek Upadhyay
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित