Trending Photos
प्रतापगढ़: बरसात का दौर शुरू होते ही घरों में जहरीले जानवरों के घुसने का क्रम भी शुरू हो गया है. जहरीले जानवरों के काटने के हादसे भी सामने आ रहे हैं. आज भी मालीखेड़ा इलाके में टाइल्स के एक गोडाउन में 4 फिट लंबा कोबरा दिखाई देने के बाद दहशत फैल गई.
हालांकि, उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया कोई हादसा भी नहीं हुआ. सर्पमित्र राजेश सुमन ने बताया कि आज उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली की मालीखेड़ा इलाके में रोनक दोषी के टाइल्स के गोडाउन में एक सांप घुस आया है. सूचना पर सुमन मौके पर पहुंचे ,यहां पर चौकीदार राहुल माली और उसका परिवार मौजूद था. जिन्होंने बताया कि टाइल्स के इस गोडाउन में उन्होंने 4 फीट लंबा सांप देखा है. इस पर सुमन ने 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इस सर्प को काबू में किया.
सर्पमित्र ने बताया कि यह 4 फीट लंबा कोबरा था जिसे सुरक्षित रेस्क्यू कर बाद में जंगल में छोड़ा गया. टाइल्स के गोदाम में इस तरह से कोबरा के घुस आने के बाद चौकीदार और उसका परिवार भयभीत है.
Reporter-Vivek Upadhyay