दिवासी बाहुल्य जिले प्रतापगढ़ में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ कर अध्यापकों की कमी को भी दूर किया जा रहा है.
Trending Photos
Pratapgarh: जिले में इन दिनों कलेक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशन में शिक्षा के विकास को लेकर रोज नए इतिहास रचने के साथ आदिवासी बाहुल्य जिले प्रतापगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उपखंड मुख्यालय के अधिकारी भी पुरे मन के साथ काम कर रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ सरकारी स्कूलों में कलेक्टर के माध्यम से नवाचार से बच्चों में शिक्षा का अलख जगाकर प्रतापगढ़ जिला प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहा है.
यह भी पढे़ं- Pratapgarh: गायों में बढ़ती बीमारी को देख हिंदू संगठन गो सेवा में जुटे, गोपालकों से की गई ये अपील
वहीं आदिवासी बाहुल्य जिले प्रतापगढ़ में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ कर अध्यापकों की कमी को भी दूर किया जा रहा है. स्कूलों में पोषण वाटिका, एनीमिया मुक्त अभियान ने जिले के स्कूलों की तस्वीर को ही बदल कर रख दिया है. ऐसा ही एक वाक्य उस वक्त देखने को मिला जब जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय के झाकर गांव में खुद अरनोद एसडीएम जीतू कुलहारी एक टीचर बन कर पंहुच गई.
साथ ही एसडीएम जीतू वैसे तो यहाँ औचक निरीक्षण पर पंहुची थी. दरअसल, एसडीएम जब अरनोद के झांकर स्कूल में पंहुची तो क्लास रुम में जाते ही खुद शिक्षक बन गई. एसडीएम ने यहां स्कूल में निरिक्षण भी किया. मिडेमिल की व्यवस्था से लेकर स्कूल के क्लास रूम और शिक्षकों की उपस्तिथि देखने के बाद एसडीएम बच्चों के बिच पंहुची और स्कूली बच्चों से सवाल जवाब करने लगी. एसडीएम खुद यहां बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आई.
इस दौरान एसडीएम के साथ विकास अधिकारी संपत लाल भी मौजदू रहे. एससडीएम ने यहां शिक्षकों को शिक्षा में लापरवाही नहीं बरतने और स्कूल समय पर आने के साथ कलेक्टर सौरभ स्वामी की मनसा को पूरा करते हुए बच्चों को ऑफलाइन क्लास के साथ ऑनलाइन क्लासों के मध्यान से पढ़ने पोषण वाटिका को बेहतर ढंग से चलाने और आदिवासी बाहुल्य जिले को एनीमिया से मुक्त करने के लिए बच्चों को बेहतर खाना देने और आयरन केल्सियम की कमी को देखने के लिए नियमित बच्चों की जांच करवाने के भी निर्देश दिए.
Reporter: Vivek Upadhyay
प्रतापगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..
Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?