नीलगाय की बढ़ रही तादात, प्रतापगढ़ में फसल हो रही चौपट, कोटा में सड़क हादसे की बनी वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2551857

नीलगाय की बढ़ रही तादात, प्रतापगढ़ में फसल हो रही चौपट, कोटा में सड़क हादसे की बनी वजह

Rajasthan News : राजस्थान के प्रतापगढ़ के राजपुरिया मोखमपुरा क्षेत्र सहित आसपास के कई गांवों में नीलगायों की तादात तेजी से बढ़ रही है. इससे किसान खासे परेशान हैं, क्योंकि नीलगायें उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही है. अक्सर ये जानवर खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर देते हैं, जिससे किसानों की मेहनत और समय की बर्बादी होती है. इस समस्या से निपटने के लिए किसानों ने कई बार प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है.

Rajasthan News Farmers of Pratapgarh troubled by Nilgai accidents happening in Kota

Rajasthan News : राजस्थान के प्रतापगढ़ के राजपुरिया मोखमपुरा क्षेत्र सहित आसपास के कई गांवों में नीलगायों की तादात तेजी से बढ़ रही है. इससे किसान खासे परेशान हैं, क्योंकि नीलगायें उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही है. अक्सर ये जानवर खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर देते हैं, जिससे किसानों की मेहनत और समय की बर्बादी होती है. इस समस्या से निपटने के लिए किसानों ने कई बार प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है.

न केवल फसलों का नुकसान हो रहा है, बल्कि नीलगायें सड़कों पर भी आकर दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं. मोखमपुरा के पास हवाई पट्टी के पास नीलगायों का एक बड़ा झुंड देखा गया, जो फसलों को नष्ट करते हुए सड़क पार कर रहा था. इससे वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ये जानवर अचानक सड़क पर आ जाते है. ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा की प्रशासन को इस बढ़ती समस्या पर त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित रहें और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

जहां प्रतापगढ़ में किसानों की फसल को नील गाय बर्बाद करती दिख रही है, तो वहीं दूसरी सड़क हादसों का भी कारण बनती जा रही है. कोटा के रामगंजमंडी के रावलीसड़क मार्ग पर  अचानक नील गाय आने से दो बाइक सवार युवक घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने रामगंजमंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक कालू की हालत को गंभीर होने के कारण कोटा रैफर कर दिया गया. वही साथ में घायल की मां का भी इलाज जारी है.

ग्रामीण विशाल ने बताया कि रावली सड़क मार्ग पर अचानक नील गाय आ गई. जिससे से सड़क पर चल रही दो बाईक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई, जिस में एक बाइक सवार युवक कालू पुत्र शंकर लाल निवासी मंडली गंभीर घायल हो गया, जिसे रामगंज मंडी अस्पताल पहुंचाया गया.जहां से हालात गंभीर होने से झालावाड़ और झालावाड़ से कोट रैपर कर दिया गया।.फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Trending news