एक्शन मोड में प्रतापगढ़ पुलिस, 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन, 49 वाहन जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1636803

एक्शन मोड में प्रतापगढ़ पुलिस, 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन, 49 वाहन जब्त

एक्शन मोड में प्रतापगढ़ पुलिस दिखाई दे रही है. प्रतापगढ़ पुलिस ने 98 अपराधी गिरफ्तार किए हैं. वहीं 20 लोगों को डिटेन किया है. साथ ही  49 वाहन जब्त किए हैं.

एक्शन मोड में प्रतापगढ़ पुलिस, 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन, 49 वाहन जब्त

Pratapgarh: प्रदेश सहित जिले भर में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत प्रतापगढ़ पुलिस भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. प्रतापगढ़ पुलिस की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 98 अपराधी व 20 लोगों को डिटेन करने के साथ 49 वाहन भी जब्त किए हैं.

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डीजीपी उमेश मिश्रा व एडीजी क्राइम दिनेश एमएन व महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर अजय पाल लाम्बा के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं सक्रिय एवं आदतन अपराधियों की धडपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाइयां की जा रही है. 

जिले में अवैध मादक पदार्थों के तस्करी, अवैध फायर आर्म्स, अवैध गतिविधीयों में लिप्त व्यक्तियों, हार्डकोर, एच.एस एवं अन्य प्रकरणों मे वांछित  के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिला प्रतापगढ़ में प्रभारी डीएसटी टीम  प्रतापगढ़ व समस्त वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी के द्वारा जिला स्तर एवं थाना स्तर की कुल 70 टीमों का गठन कर के कुल 400 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का जाब्ता लगाया जाकर अलग-अलग जगहों पर रविवार को सुबह 5 बजे तलाशी करवाई गई.

जिसमें कुल वांछित व्यक्ति 05 में 02 एनडीपीएस एक्ट एवं 02 चोरी 01 अन्य प्रकरण में स्थाई वारन्टी 07, हस्ट्रीशिटर व हार्डकोर 03, 151 सीआरपीसी में 98 को गिरफ्तार कर 20 लोगों को डिटेन किया गया. इस प्रकार से कुल 98 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया. सर्च के दौरान अवैध एवं संदिग्ध वाहन भी मिले जिनमें 2 फोरचुनर, 28 मोटरसाकिल, 6 स्कॉरपियो, 4 कार , 2 बोलेरो ,1 थार तथा 6 टेक्टर सहित कुल 49 वाहन जब्त किए गए.

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गोपनीयता रखने को लेकर इस कार्रवाई में 70 टीमों का गठन किया गया. जिसमें 400 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी का जाब्ता था. पुलिस की टीमों को अपने अपने टारगेट 15 मिनट पहले रास्तों में दिए गए. टीम को कार्रवाई से पहले यह भी पता नहीं था कि उन्हें कार्रवाई करने कहां जाना है. सभी ऐसी टीमों को ऐसी जगह भेजा गया जहां वह उस इलाके से वह पहले से वाकिफ थे.

ये भी पढ़ें- एक ट्वीट जिनसे मचा दी हलचल, क्या राजेंद्र राठौड़ सच में हैं नेता प्रतिपक्ष ? या वसुंधरा राजे के आगे सब फेल

ये भी पढ़ें-  Rajasthan: राज्य पक्षी गोडावण के जन्म पर जलवायु मंत्री ने जताई खुशी, ट्वीट कर के कहा ये

Trending news