Pratapgarh News: शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक, भयमुक्त होकर मतदान का संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2174832

Pratapgarh News: शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक, भयमुक्त होकर मतदान का संदेश

Pratapgarh News: शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान भयमुक्त होकर मतदान का संदेश दिया गया.

Pratapgarh News: शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक, भयमुक्त होकर मतदान का संदेश

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली थाने पर एसपी लक्ष्मणदास ने शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. इसके अलावा एसपी ने आगामी त्योहारों को लेकर शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील की.

इस दौरान एसपी ने सीएलजी सदस्यों को आपराधिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना देने के साथ ही देर रात शहर में बजने वाले डीजे पर तुरंत कार्रवाई हो सके उसके लिए पुलिस को सूचना देने की बात कही. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए भी सीएलजी सदस्यों को बढ़चढ़ कर आगे आने का आव्हान किया. 

बैठक में सीएलजी सदस्यों ने शहर के मुख्य बस स्टैंड पर अस्त-व्यस्त खड़े वाहनों को हटाने एवं नियमित रूप से कस्बे में गश्त बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही बाजारों में यातायात व्यवस्था को सुधारने की बात कही. थानाधिकारी तेजकरण चारण ने कहा कि पुलिस का कार्य आमजन की सुरक्षा और अपराधियों में भय पैदा करना हैं. शहर के बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों पर भी नकेल पुलिस द्वारा कसी जाएगी. डीएसपी हेरंब जोशी ने कहा कि आगामी त्योहारों को भाई चारे के साथ मनाएं और कोई भी असामाजिक तत्व दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे. बैठक में शहर के तमाम सीएलजी सदस्य, पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद रहें.

Trending news