Pratapgarh News: वन विभाग लगाऐगा 6 लाख 50 हजार पौधे, चारों तरफ होगी हरियाली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2250868

Pratapgarh News: वन विभाग लगाऐगा 6 लाख 50 हजार पौधे, चारों तरफ होगी हरियाली

Pratapgarh News:  राजस्थान के प्रतापगढ़ वन विभाग की ओर से जिले में 6 लाख 50 हजार पौधे लगाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इस साल सभी नर्सरियों में स्थानीय प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए हैं.

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ वन विभाग की ओर से आगामी मानसून में पौधरोपण के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत जिले की नर्सरियों में पौधे तैयार किए जा रहे हैं. गत वर्षों में जहां कई प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए थे.

वहीं अधिक मात्रा में पौधे जीवित रहें, इसके जिए विभाग की ओर से स्थानीय प्रजातियों पर फोकस किया गया है. इसमें इस वर्ष सभी नर्सरियों में स्थानीय प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए हैं.

वहीं, गत वर्ष के भी जिले की नर्सरियों में पौधे बचे हुए है, जिससे अधिक ऊंचाई वाले पौधे भी लगाए जाएंगे. इस वर्ष जहां नर्सरियों में 3 लाख 85 हजार पौधों का लक्ष्य रखा गया है. गत वर्ष के दो लाख 61 हजार पौधे बचे हुए हैं. ऐसे में इस वर्ष करीब साढ़े 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

गौरतलब है कि गत वर्षों से जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई होने लगी है. ऐसे में हरियाली का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है, जिससे वन विभाग भी चिंतित है. इसे देखते हुए स्थानीय प्रजातियों को अधिक महत्व दिया जा रहा है, जिसमें वन विभाग की ओर से जंगल की जमीन पर वृहद् स्तर पर पौधे लगाने का बीड़ा उठाया गया है. स्थानीय पौधे लगाने के तहत यह मंशा है कि जीवित रहने वाले पौधे की संख्या भी अधिक होगी. 

जिले की नर्सरियों में स्थानीय प्रजातियों के पौधे तैयार किए जा रहे है, जिसमें अर्जुन, बहेड़ा, करंज, खजूर, जामुन, आंवला, खेर, बेर, बांस,  सेजना, कढ़ाया, चुरेल, खिरनी, रोज, खेर इत्यादि के पौधे तैयार किए जा रहे हैं.

जिले में 6 रेंज में पौधे तैयार किए गए है. इसमें धरियावद में कालकी मगरी, झामुड़ी, हगोरा, सांवलियाजी, करनागढ़, मोड़ीखेड़ा, कालकी माता, हंडिया खेरा, उबनला, बांसी रेंज में धामनिया जागीर, भूतबडला, काबरा मंगरा, पीपलखूंट में माताजी वाला बड़ा, करमोड़ा, पूना पठार, प्रतापगढ़ में बरेड़ा, रामगढ़, कांकरा घाटी, झांकर, खेमपुरिया, तालाब खेड़ा, अचलपुरा, गंधेर, मोटीखेड़ी, छोटी सादड़ी में चंदाकुई, हांडिया खोरा, भैरव घाटी, संतोकपुरिया गोल मगरी, देवगढ़ में कुंदनिया, भेरूघाटी, सालरा पानी, रामदेवजी, लांबाघांटा कणजिया नर्सरियों में पौधे तैयार किए गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में तपने लगी धरती, मौसम विभाग ने 6 जिलों में लू चलने की जारी की चेतावनी

यह भी पढ़ेंः Jalore News: दो भाइयों के झगड़े ने उजाड़े 150 मकान, घर टूटता देख रो पड़े लोग

Trending news