Rajasthan live News, 1 June 2024: 4 जून को राजस्थान समेत देश की सभी लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आएंगे. इससे पूर्व बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. यहां Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
Trending Photos
Rajasthan live News in hindi, 1 June 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने में सिर्फ 3 दिन बचे हैं. 4 जून को देश के सभी लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आएंगे. वहीं, प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी के प्रकोप से हो रही मौतों पर सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां विपक्ष सरकार पर मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष इसे विपक्ष की गंदी राजनीति बता रहा है. राजस्थान क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए यहां Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
Jaipur: राजधानी जयपुर से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ
आसमान से राहत की बूंदे बरस रही है. भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर गुलाबी नगरी में बारिश का दौर शुरू हुआ. अजमेर रोड, सोडाला, पत्रकार कॉलोनी, निर्माण नगर, गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास सहित शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
#Jaipur सीएम भजनलाल शर्मा की बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा@BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @shashimohan_s #RajasthanWithZee pic.twitter.com/Dp1GzTolfT
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 1, 2024
#Breaking: 'राजस्थान में 25 की 25 सीटें जीतेगी BJP': CM Bhajanlal@BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan #ExitPollOnZee #Elections2024 #RajasthanWithZee pic.twitter.com/0CWOvljkgr
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 1, 2024
राजस्थान हाईकोर्ट में आपराधिक मामलों के लिए बैंचों का गठन, जस्टिस योगेन्द्र कुमार पुरोहित 03 जून से 07 जून, जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी 10 जून से 14 जून, जस्टिस डॉ नुपूर भाटी 18 जून से 21 जून तक, जस्टिस कुलदीप माथुर 24 जून से 28 जून तक सुनवाई करेंगे.
क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया है. क्षेत्र में कई स्थानों पर तेज आंधी बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई. बरसात से भीषण गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली. खासोली गांव में ओलावृष्टि हुई.
Ajmer: 11वीं कक्षा की छात्रा को जाल में फंसा कर किया गैंग रैप
11वीं कक्षा की छात्रा को जाल में फंसा कर किया गैंग रैप ,अश्लील फोटो क्लिक कर के ब्लैकमेल किया. पीड़िता का फोटो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए हड़पे. पीड़िता ने परेशान होकर अपने पिता को आपबीती बताई. पिता ने आरोपी सहित 6 जनो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी. किश्चयनगंज थाने का ये मामला है. पीड़िता की सहेली ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती करवाई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है.
लू और तापघात के मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए DM के आदेशों की पालना में CMHO निरीक्षण किया. CMHO डॉ. नरेंद्र चौधरी ने स्वास्थ्य केंद्रों की चिकित्सा व्यवस्थाएं जांची. लूणवा में स्वास्थ्य कर्मियों को गणवेश में रहने के निर्देश दिए. दवाइयां, उपस्थिति व तापघात से बचाव के बारे में जानकारी ली.
Jaipur: बीजेपी प्रदेश पदाधिकारीयों की बैठक हुई शुरू
#Jaipur बीजेपी प्रदेश पदाधिकारीयों की बैठक हुई शुरू@BJP4Rajasthan @VishnuRajasthan #RajasthanWithZee #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/dYaamdo3oq
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 1, 2024
Jaipur News: विपक्षी INDIA गठबंधन दलों के नेताओं की बैठक थोड़ी देर में. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर होगी बैठक, बैठक में शामिल होंगे गठबंधन दल के अधिकांश नेता. प्रियंका गांधी पहुंची खड़गे के आवास पर. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी पहुंचे बैठक के लिए.
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भीषण गर्मी के इस दौर में पानी की समस्या से आक्रोशित लोग आज जलदाय विभाग के एक्सईएन कार्यालय पहुंचे, लेकिन छुट्टी का दिन होने के कारण कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं मिला. सूचना पर विभाग का एक कर्मचारी कार्यालय में पहुंचा तथा आक्रोशित लोगों से वार्ता कर समझाइश का प्रयास किया.
Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चार जून को झुंझुनूं लोकसभा चुनावों का परिणाम आ जाएगा, जिसकी तैयारियों में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी जुटी हुई है. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने ना केवल मतगणना स्थल, बल्कि मतगणना स्थल तक पहुंचने वाले सारे रास्तों का जायजा लिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार की. एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि करीब 300 पुलिसकर्मियों का जाब्ता मतगणना स्थल के अंदर और बाहर तैनात रहेगा. मतगणना स्थल के दोनों तरफ रास्तों पर बेरिकेटिंग लगाई जाएगी, जहां पर पास धारकों को ही एंट्री मिलेगी.
Rajsamand News: राजसमंद के रेलमगरा के दरीबा इलाके में पहाड़ों पर लगी भीषण आग, मंशापूर्ण महादेव मंदिर के पीछे पहाड़ी पर लगी आग, राजसमंद नगर परिषद और हिंदुस्तान जिंक की दमकल जुटी आग बुझाने में,
Jaipur News: होटल्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले में कुछ होटल्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी. ई–मेल के जरिए दी गई बम से उड़ाने की धमकी. सूचना पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम ने ली तलाशी. हालांकि, तलाशी में नहीं मिली कोई भी संदिग्ध वस्तु. अब ई–मेल भेजने वाले को आईडेंटिफाई करने की कोशिश में जुटी पुलिस.
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर से अपडेट, गौशाला के गोदामों में लगी आग का मामला, 23 घंटे से लगी आग पर नहीं हुआ काबू,19 घंटे से आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी, श्री करनपुर विधायक रुपिंदर कुन्नर पहुंच रहे घटनास्थल, चलने लगी हवा बढ़ सकती हैं मुसीबतें.
Karauli News: लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारी बैठक. कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ले रहे बैठक. बैठक में करौली और धौलपुर जिले के सभी ARO मौजूद. दक्ष प्रशिक्षकों ने पोस्टल बैलेट, ईटीपीवीएस और EVM काउंटिंग प्रक्रिया की दी जानकारी. एडीएम राजवीर सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद.
Sikar News: सीकर में तेज गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज. शहर में दोपहर बाद काली घटाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौरा हुआ शुरू. मौसम परिवर्तन के साथ लोगों को गर्मी से मिला कुछ राहत. मौसम विभाग के अनुसार, अब तापमान में गिरावट के साथ गर्मी से मिलेगी राहत.
Jaipur News: जयपुर जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में हंगामा. जयपुर शहर के लाइसेंसी बड़ी संख्या में एकत्रित हो पहुंचे ऑफिस. ई बिडिंग प्रक्रिया का परिणाम जारी नहीं करने से नाराजगी. आबकारी विभाग पर निगोसिएशन करने के लगा रहे आरोप. ई बिडिंग प्रक्रिया में दरें बढ़ाने के लिए बनाया जा रहा दबाव. इसके विरोध में एकत्रित हो प्रदर्शन कर रहे लाइसेंसी.
Jaipur News: लिंक रैक में देरी के कारण ट्रेन रिशेड्यूल. 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन हुई रिशेड्यूल. आज जयपुर से निर्धारित समय दोपहर 2 बजे नहीं जाएगी. 3 घण्टे की देरी से शाम 5 बजे होगी मुंबई रवाना.
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के अंतर्गत बस्सी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया. हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि पांच घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल है.
Jaipur News: हरमाड़ा थाना इलाके के सनसिटी के सामने से देर रात घर से गायब हुई 3 नाबालिग बालिकाएं. परिजनों से नाराज होकर घर से निकलने की बात आई सामने. सूचना पर तुरंत हरकत में आई पुलिस. डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया मौके पर. 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किया तीनों को सकुशल दस्तयाब. DCP वेस्ट अमित बुडानिया और ACP अशोक चौहान भी देर रात पहुंचे मौके पर. पास में बने एक भूखण्ड की दीवार के पास बैठी मिली तीनों बालिकाएं.
Banswara News: राजस्थान में बांसवाड़ा दाहोद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात रॉग साइड से आ रहे ट्रोले ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार पिता-पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Alwar News: विद्युत कटौती को लेकर जीएसएस पर अर्धनग्न प्रदर्शन
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के यादवनगर गांव में रात्रि में हो रही बार-बार विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव बलराम यादव के नेतृत्व में रामगढ़ जीएसएस पर कपड़े उतार कर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की सूचना जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारियों को लगी तो जईएन सोनू शर्मा आनन फानन में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ. प्रदेश कांग्रेस सचिव ने बताया कि पुलिस प्रशासन व बिजली विभाग के जईएन के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.
Alwar News: पूर्व विधायक को ट्रक ने मारी टक्कर
मॉर्निंग वॉक पर गए पूर्व विधायक को ट्रक ने मारी टक्कर. 15 फीट तक घसीट ले गया ट्रक. किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक रहे हैं रामहेत यादव. निजी हॉस्पिटल में है उपचार जारी.
Jhalawar News: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल
झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के मेहंदड़ी गांव में खेत के बंटवारे को लेकर शुक्रवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी और गंडासियो हमला कर दिया. मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल है. इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा क्रॉस केस दर्ज हुआ है.
Alwar News: रैणी कस्बे के 24 वर्षीय युवक हरकेश जोगी का शव गांव निंबोला के फार्म पोंड से मिला. अलवर से आई सिविल डिफेंस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को तलाश किया. रैणी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण रैणी अस्पताल में धरने पर बैठे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने व शव लेने की मांग पर अड़े हैं.
Jaipur News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कांग्रेस पर बड़ा हमला
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पौधरोपण कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार नकारा व निकम्मी सरकार रही, दिलावर ने कहा कि मुझ पर 14 मुकदमे है, जिनमें से एक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या का मुकदमा है, एक मुकदमा कांग्रेस ने मुझ पर राजद्रोह का दर्ज करवाया है, कांग्रेस ने जब हत्या का राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया, तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया, कांग्रेस सरकार इतनी नाकारा रही कि हत्या व राजद्रोह के अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई.
Rajsamand News: नौ चौकी झील में मिला युवक की लाश, सूचना पर राजनगर थाने के एएसआई कृष्णकांत पहुंचे मौके पर, मावली तहसील के खरताना निवासी शांतिलाल धोबी के रूप में हुई पहचान, प्रथमदृष्टया पैर फिसलने से झील में गिरने की आशंका, परिजनों के पहुंचने के बाद करवाया जाएगा पोस्टमार्टम,
Bikaner News: बीकानेर पीएनबी बैंक में आग, डीआरएम ऑफिस के पास बैंक में आग, तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर, पुलिस की टीम भी मौके पर, आग बुझाने का प्रयास जारी, फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं,
Bundi News: कार और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार में सवार रजत रस्तोगी की हुई दर्दनाक मौत, एक महिला, ड्राइवर व एक अन्य घायल, तीनों घायलों को करवाया जिला अस्पताल में भर्ती, नेशनल हाईवे 52 हिंडोली थाना क्षेत्र की है घटना, जयपुर से कोटा जा रहे थे कार में सवार व्यक्ति, कार में सवार सभी लोग कोटा अंत्येष्टि में शामिल होने आए थे, मौके पर पहुंची हिंडोली थाना पुलिस.
Mount Abu Weather: हिल स्टेशन माउंट आबू में प्री-मॉनसून की आहट, आसमान में छाए बादल, पर्वतीय वादीयों में छाया हल्का - हल्का कोहरा, पिछले दिनों से पड़ रही प्रचण्ड गर्मी से मिली आंशिक राहत, अल सुबह से बादल व हल्का हल्का कोहरा छाने से अधिकतम तापमान में भी हुई मामूली गिरावट, इन दिनों पर्वतीय वादियों में बना हुआ है मिश्रित मौसम, सुबह व शाम को रहता है खुशनुमा मौसम व दोपहर ग्यारह बजे से शाम होने तक उमस से गर्मी का होता है अहसास
Jaipur News: जयपुरिया अस्पताल में सर्वर ठप्प, सर्वर ठप्प होने से नहीं कट पा रही पर्चियां, मरीजों की लग रही लंबी कतारें
Jhalawar News: झालावाड़ रोड स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी में लगी आग, टायर से भरी एक रैक में लगी आग, विस्फोट की आवाज के साथ अचानक लगी आग, रतलाम से कोटा जा रही थी मालगाड़ी, झालावाड़ रोड स्टेशन से गुजरते समय हुआ हादसा, घटना में एक ट्रैक को भी हुआ नुकसान,मौके पर पहुंची 3 दमकलों ने आग पर पाया काबू, अप और डाउन ट्रैक पर यातायात प्रभावित, अन्य रेल गाड़ियों को भवानीमंडी और रामगंजमंडी स्टेशन पर रोका गया, रेलवे के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर,
Tonk News: हीट वेव से आज नवाबी नगरी में राहत!
सुबह से छाएं है आसमान में बादल. हवाओं में महसूस हो रही राहत. बारिश के इंतज़ार में शहरवासी.
Jaipur News: मध्यप्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा जयपुर से रवाना. इंडिगो की फ्लाइट से हुए इंदौर के लिए रवाना.
Jaipur News: कमर्शियल सिलेंडर सस्ता, घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर 69.50 रुपए सस्ता. कमर्शियल सिलेंडर 1767.50 की बजाए 1698 रुपए में मिलेगा. लगातार तीन महीनों से कमर्शियल सिलेंडर के घटाए जा रहे दाम. घरेलू सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा.
Jaipur News: गर्मी के मौसम में आज पिलाएंगे ठंडा मिल्क रोज-BJP
भाजपा मीडिया विभाग की ओर से किया जाएगा मिल्क रोज वितरण. भाजपा की सामाजिक सरोकार सेवा संगठन के तहत आयोजन. सुबह 11 बजे टोंक रोड जयपुरिया हॉस्पिटल के सामने पिलाया जाएगा मिल्क रोज. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी राहगीरों को मिल्क रोज पिलाकर करेंगे शुरुआत. भाजपा प्रदेश शहर प्रभारी विजय रहाटकर भी इस अवसर पर रहेगी मौजूद. भाजपा की ओर से प्रदेश भर में चलाया जा रहा है सेवा ही संगठन अभियान. भाजपा मीडिया प्रदेश संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और उनकी टीम रहेगी मौजूद.
Jaipur News: फोर्टी वुमन विंग का एक्सिलेंस अवार्ड आज. फोर्टी वुमन विंग का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बेरवा, बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा करेंगे शिरकत. विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को एक्सिलेंस अवार्ड. प्रेसिडेंट अलका गौड, ललिता कुच्छल को बनाया गया है महासचिव. शाम 7 बजे से होगा आयोजन.
Rajasthan News: विपक्षी INDIA गठबंधन की बैठक आज. दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी बैठक. बैठक में गठबंधन दलों के नेता करेंगे शिरकत. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति पर होगी चर्चा. INDIA गठबंधन की ये 6 वी बैठक होगी आयोजित. इससे पहले चार बार पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में हुई है बैठके. पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में भी नहीं होगी शामिल.
Rajasthan News: पश्चिमी विक्षोभ से मिलने लगा सुकून, तापमान में आई गिरावट
#Jaipur : पश्चिमी विक्षोभ से मिलने लगा सुकून
पश्चिम से आकर पूरब को दे रहा राहत,47 डिग्री तापमान के बीच से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ, आसमान से बरसने लगी राहत की बूंदे, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी करा अलर्ट, अलवर, दौसा जिले के लिए येलो अलर्ट,इन जिलों में तेज सतही हवा 20-30…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 1, 2024
#शाहपुरा में भीलवाड़ा रोड पर बड़ा हादसा
कलेक्टर बंगले के बाहर तेल से भरा ट्रक धू-धू कर जला, हादसे में ट्रक जलकर हुआ राख, ड्राइवर क्लासी बाल बाल बचे, रात्री 2 बजे की घटना, मौके पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की सूचना पर पुलिस के DYSP जाब्ते के अलावा कोई प्रशासन अधिकारी नही…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 1, 2024
Rajasthan News: सीएम भजन लाल शर्मा आज दोपहर 12 बजे करेंगे कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल की समीक्षा. मुख्यमंत्री कार्यालय से गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, सीएम सुधांश पंत, एसीएस वित्त अखिल अरोडा एसीएस गृह आनंद कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आलोक गुप्ता, गृह सचिव रश्मी गुप्ता गृह सचिव विधि रवि शर्मा, डीआईपीआर आयुक्त सुनील शर्मा, संयुक्त सचिव गृह अर्पणा गुप्ता डीजीपी यूआर साहू, डीजी ट्रेनिंग जंगा श्रीनिवासराव, डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, कार्यवाहक डीजी इंटेलीजेंस सचिन मित्तल एडीजी कानून व्यवस्था विशाल बंसल, एडीजी एटीएस एसओजी वीके सिंह एडीजी भूपेंद्र साहू , आईजी सीएम विजिलेंस गौरव श्रीवास्तव रहेंगे मौजूद.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में आज कांग्रेस एसडीएम ऑफिस सागवाड़ा के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी. राज्य सरकार के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी. बिजली कटौती, पेयजल संकट और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन. एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया ने दी जानकारी.
Banswara News: गलत साइड से आ रहे ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर. बाइक सवार पिता - पुत्र की हुई दर्दनाक मौत. बड़ोदिया के पास बाईपास पर रात को हुआ हादसा. हादसे के बाद रात को लोगों ने किया हंगामा. हादसे की सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर. लोगों से समझाइश कर शवों को मोर्चरी में रखवाए. ट्रोले चालक को भी पुलिस ने किया डिटेन.
Rajasthan News: चुनावी मतगणना से पहले प्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक आज. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लेंगे बैठक. प्रदेश संगठन सह प्रभारी विजया राहटकर भी बैठक में रहेंगी मौजूद. आज शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुरू होगी बैठक. लोकसभा प्रवासी कार्यकर्तां चुनाव से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे. मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया है. साथ ही आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
#Bharatpur : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूंछरी में
सुबह श्रीनाथ जी मन्दिर में मंगला आरती में हुए शामिल@BhajanlalBjp @RajCMO @devendra_zee #RajasthanWithZee— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 1, 2024
Rajasthan News: चक्रवाती तूफान रेमल से जनहानि पर सीएम भजनलाल शर्मा की संवेदना. 'X' पर लिखा
चक्रवाती तूफान रेमल से पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम व त्रिपुरा में हुई जनहानि दुःखद है।
आपदा और संकट की इस घड़ी में राजस्थान की जनता व सरकार प्रभावित राज्यों के पीड़ितों के साथ है।
सभी से आग्रह है कि सतर्क रहें और सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करें। अपना…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 31, 2024
Jodhpur News: खाद्य निरीक्षक के पदों पर नहीं हो रही है नियमित भर्तियां. नर्सिंग स्टाफ से चलाया जा रहा है काम. हाईकोर्ट में याचिका पेश होने पर सरकार को नोटिस. याचिका में कहा गया कि 2016 में मुख्य सचिव ने दिया था हलफनामा. कहा था सरकार जल्द करेगी नियमित भर्ती. लेकिन आज तक भर्ती करने की बजाय अनट्रेंड से ही चला रही है काम. जस्टिस अरूण मोंगा की कोर्ट से जारी हुआ नोटिस. अधिवक्ता रजत अरोडा ने रखा पक्ष.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.