Pratapgarh News: बहुचर्चित घनश्याम प्रजापत हत्याकांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार, भट्टे से मिट्टी उड़ने की बात पर हुआ था विवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2422732

Pratapgarh News: बहुचर्चित घनश्याम प्रजापत हत्याकांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार, भट्टे से मिट्टी उड़ने की बात पर हुआ था विवाद

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के बहुचर्चित घनश्याम प्रजापत हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Pratapgarh News Zee Rajasthan

Rajasthan News: प्रतापगढ़ के बहुचर्चित घनश्याम प्रजापत हत्याकांड में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से अब पूछताछ कर रही है.  वहीं, इस मामले में पुलिस एक नाबालिग को डिटेन कर तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि आरोपियों ने घर में घुसकर घनश्याम प्रजापत को चाकुओं से गोद दिया था. 

मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस उप अधीक्षक हैरम जोशी ने बताया कि खेरोट निवासी घनश्याम प्रजापत की दो महीने पहले 24 जून को बाइक पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को डिटेन करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रहलाद और जसपाल फरार चल रहे थे. पुलिस ने उनकी तलाश में कई बार दबिश भी दी, लेकिन यह हाथ नहीं आ रहे थे. आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

भट्टे से मिट्टी उड़ने की बात को लेकर हुआ था विवाद
जोशी ने बताया कि घनश्याम प्रजापत ईंट भट्टे का संचालन करता था और उसी के पास जयसिंह लबाना का ढाबा है. भट्टे से मिट्टी उड़ने की बात को लेकर जयसिंह और मृतक के बीच 24 जून की दोपहर विवाद हुआ. शाम को जयसिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर खेरोट गांव में घनश्याम प्रजापत के घर में घुसकर हमला कर दिया और उसे चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. गौरतलब है कि हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए सड़क मार्ग जाम कर दिया था. प्रतापगढ़ में भी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. ढाबे और शराब के ठेके पर तोड़फोड़ की गई थी. 

रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय

ये भी पढ़ें- नारनाड़ी में अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना,70 लाख के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news