प्रतापगढ़: अवैध करतूतों से बाज नहीं आ रहे भू-माफिया, अब बरसाती नालों पर भी गड़ाई नजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1423313

प्रतापगढ़: अवैध करतूतों से बाज नहीं आ रहे भू-माफिया, अब बरसाती नालों पर भी गड़ाई नजर

Pratapgarh: प्रतापगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में भू-माफिया और कॉलोनीनाईजरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. बरसाती नालों से लेकर अवैध निर्माण करने में यह कोई भी परहेज नहीं कर रहे हैं

बरसाती नालों पर भी गड़ाई नजर

Pratapgarh: प्रतापगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों भू-माफिया और कॉलोनीनाईजरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. बरसाती नालों से लेकर अवैध निर्माण करने में यह कोई भी परहेज नहीं कर रहे हैं. ना तो इन्हें प्रशासन का कोई डर है और ना ही कोर्ट के आदेशों का, शहर में पिछले दिनों एक कॉलोनी नाइजर ने बरसाती नाले को तोड़कर आम रास्ता निकाल दिया था.

जिसकी शिकायत होने पर नगर परिषद ने रास्ता तो बंद करवा दिया पर अभी भी भू-माफिया अपनी हरकतों से बाज आते नजर नहीं आ रहे थे. अब शहर के अंबेडकर सर्कल पर स्थित एक बरसाती नाले पर नियमों को ताक में रखकर रात के अंधेरों में लाला बंद कर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया. शहर में ऐसे कई नाले हैं, जिन पर भू-माफियाओं ने कब्जे की नीयत से नालों को ही बंद करवा दिया है. 

हाल ही में कलेक्टर सौरव स्वामी का तबादला होते ही एक बार फिर से भू-माफिया और कॉलोनी नाइजर सक्रिय हो गए हैं. कलेक्टर सौरव स्वामी के कड़े रुख के कारण शहर सहित जिलेभर में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगा हुआ था लेकिन कलेक्टर के ट्रांसफर के महज 1 दिन के बाद ही भू-माफिया फिर से सक्रिय हो गए है.

शहर में इन दिनों लगातार भू-माफियाओं की ओर से शहर की बेशकीमती जगहों पर अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. देर रात शहर के एनएच स्थित अंबेडकर चौराहे के नजदीक बने एक बरसाती नाले पर भू-माफियाओं की ओर से देर रात जेसीबी चलाकर नाले को समतल बनाकर मार्ग बना लिया गया. सूत्रों के अनुसार भू-माफियाओं ने अपनी कॉलोनी डिवेलप करने के लिए नाले पर सड़क मार्ग बना दिया. इस अवैध निर्माण के दौरान नाले से लगती वन विभाग की दीवार भी इससे क्षतिग्रस्त हो गई है.

बेशकीमती जगह पर बने नाले पर कई छोटे पेड़ पौधे भी लगे हुए थे, जिस पर भू-माफियाओं की ओर से जेसीबी चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. हालांकि शहर में नाले पर अतिक्रमण का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिनों पूर्व भी एक भाजपा पार्षद की ओर से नगर परिषद में शिकायत दी गई थी, कि गलजी कुंए के पास बने नाले पर भी अपनी एक कॉलोनी को डिवेलप करने के लिए नाले को जाम कर नाले पर से रास्ता निकालने की शिकायत दी थी. 

वहीं शहर के नीमच मार्ग पर भी एक नाले को बंद कर कब्जा करने का मामला भी सामने आया था. शहर में लगातार सामने आ रहा बेशकीमती नालों पर अतिक्रमण के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. कई नाले तो ऐसे हैं जिनके ऊपर इमारतों का निर्माण तक कर दिया गया है. नगर परिषद में राजनीतिक उठा-पटक के बीच कई बेशकीमती जमीनों के पट्टे तक भी जारी कर दिए गए हैं, जिसकी भनक तक प्रशासन को नहीं है. शहर में पिछले दिनों ही प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जारी किए गए पट्टों की जानकारी के रजिस्ट्रार की भी चोरी होने की बात सामने आई थी. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में डॉक्टर बनने का सपना हुआ महंगा, पिछले साल के मुकाबले 10% तक बढ़ी मेडिकल फीस

इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर जारी किए पट्टों की जानकारी का रजिस्टर चोरी हो चुका है, तो शहर में कई अवैध पट्टे के जारी होने की संभावना है. पूरे मामले में अब शहर की कमान संभालने आ रहे जिले के नए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह यादव कितने सक्रिय होकर इन मामलों में कार्रवाई करते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल शहर में भू-माफियाओं की अवैध करतूतों पर प्रशासनिक अधिकारियों का मौन रहना प्रतापगढ़ शहर के लिए घातक साबित हो सकता है.

Reporter: Vivek Upadhyay

खबरें और भी हैं...

Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां

अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे

अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल

Trending news