प्रतापगढ़: मंदिर में पहली बार गौ अन्नकूट का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद
Advertisement

प्रतापगढ़: मंदिर में पहली बार गौ अन्नकूट का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

राजस्थान न्यूज:भगवान केशव राय के समक्ष अर्पित किए गए प्रसाद को बाद में गौशाला में गायों को खिलाया गया. इस मौके पर भगवान केशव राय को विशेष श्रृंगार भी किया गया. 

प्रतापगढ़: मंदिर में पहली बार गौ अन्नकूट का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

प्रतापगढ़ न्यूज: आमतौर पर मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है लेकिन प्रतापगढ़ के केशव राय मंदिर में आज एक अनूठा आयोजन किया गया. मंदिर में पहली बार गौ अन्नकूट का आयोजन किया गया. सोडाणी परिवार की ओर से किए गए इस गौ अन्नकूट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

सोडाणी परिवार के जगदीश सोडाणी ने बताया कि सभी मंदिरों में समय-समय पर अन्नकूट का आयोजन किया जाता है और उसका प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है. आमजन में गौ सेवा की भावना जागृत हो इसके लिए गौ अन्नकूट का विशेष आयोजन किया गया. गौ अन्नकूट में भगवान केशव राय के समक्ष विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. साथ ही हरी सब्जियां और अन्न का भी भोग लगाया गया.

भगवान केशव राय के समक्ष अर्पित किए गए प्रसाद को बाद में गौशाला में गायों को खिलाया गया. इस मौके पर भगवान केशव राय को विशेष श्रृंगार भी किया गया. बाद में सभी श्रद्धालुओं ने हरि कीर्तन करते हुए मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान श्रद्धालुओं को माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया. इधर केशव राय मंदिर में हुए इस अनूठे आयोजन की शहर भर में चर्चा रही.

ये भी पढ़ें

Padma Shri Award 2024: राजस्थान के इन गौरवशाली लोगों को मिलेगा पद्मश्री,जानिए क्या किया काम?

Rajasthan- भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची

 

 

Trending news