Trending Quiz : दांतों से नाखून क्यों नहीं काटना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2224904

Trending Quiz : दांतों से नाखून क्यों नहीं काटना चाहिए?

Trending Quiz : क्विज के सवालों में दुनिया समाई हुई है. इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग इसकी मदद से अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने कोशिश में जुटे हुए हैं. कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए क्विज एक उपयोगी टूल बनकर उभरा है.

 

Why should nails not be cut with teeth

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  दांतों से नाखून क्यों नहीं काटना चाहिए?
जवाब 1 - हेंडरसनविले फैमिली डेंटल (hendersonvillefamilydental.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नाखूनों को मुंह से काटने से पारोनिचिया का खतरा होता है, जो त्वचा और नाखून में बैक्टीरिया के प्रवेश के कारण होता है. इस संक्रमण को रोकने के लिए हाथ-पैर की सफाई का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.hendersonvillefamilydental.com/how-nail-biting-affects-your-teeth/#:~:text=Nails%20are%20formed%20from%20a,of%20pain%20and%20escalated%20issues.)

सवाल 2 - भारत का सबसे साफ-सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.

सवाल 3 - पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब 3 - पांच नदियों की भूमि पंजाब को कहा जाता है.

सवाल 4 - गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.

सवाल 5 - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 5 - ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से सियांग या दिहांग के नाम से निकलती है.

सवाल 6 - ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने साल बाद होता है?
जवाब 6 - ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 साल बाद होता है.

सवाल 7 - भारत में किस राज्य की राजभाषा इंग्लिश है?
जवाब 7 - नागालैंड भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है.

सवाल 8 - ऐसा क्या है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 8 - तास के पत्ते, जिन्हें हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news