Pali: "कपटी रावण तेरी बुराई आज सामने आई है", युद्ध देखने उमड़ा जनसैलाब
Advertisement

Pali: "कपटी रावण तेरी बुराई आज सामने आई है", युद्ध देखने उमड़ा जनसैलाब

पाली में दिनों दिन लोकप्रियता के पायदान पर चढ़ती श्री रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला के सातवें दिन आज्ञा पालक हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने वाला दृश्य बडा ही दर्शनीय रहा.

रामलीला का आयोजन

Pali: पाली में दिनों दिन लोकप्रियता के पायदान पर चढ़ती श्री रामलीला कमेटी की ओर से मंचित की जाने वाली संगीतमय रामलीला के सातवें दिन जन सैलाब उमड पड़ा. सातवें दिन कार्यक्रम का प्रथम दृश्य में हनुमान वन्दना से आरम्भ हुआ. प्रवक्ता मांगू सिंह दुदावत ने बताया कि सातवें दिन रावण दरबार में रामदूत अंगद ने आकर अंतिम चेतावनी देकर युध्द का ऐलान किया. जिसके बाद रावण और मेघनाद ने युध्द कि रणनीति बनाने लगते है. 

इस दौरान रावण की ओर से मेघनाद व राम सेना की ओर से लक्ष्मण द्वारा रणभूमि में युद्ध करना तय होता है. लक्ष्मण व मेघनाद युध्द भुमि में एक दूसरे पर बाणों व संवादो द्वारा भारी पडते दिखाई दिये, तो वहीं मूर्छित लक्ष्मण को गोद में लिए राम का विलाप द्रवित करने वाला था. इसके साथ आज्ञा पालक हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने वाला दृश्य बडा ही दर्शनीय रहा. रामलीला के दौरान कुम्भकरण की निन्द्रा भंग करने वाले दृश्य ने विशेषकर बच्चों का मनोरंजन किया. कुंम्भकरण व रावण संवाद के बाद वानर सेना से युध्द का आकर्षक दृश्य दिखाया गया.

Dussehra 2022: दशहरा पर रावण दहन के बाद करें इस पेड़ की पूजा, नहीं आएगी पैसों की किल्लत, बुरी नजर होगी दूर

मेघनाद व कुंम्भकरण वध के पश्चात रावण संवाद के बाद सीता को डराना व धमकाना एवं रावण जब अकेला रह जाता हैं, तब सोचता है कि यह सब कैसे हो गया तब उसे याद आता है कि वर्षों पहले वेदवती ने श्राप दिया था. इसके साथ ही मंदोदरी रावण से युध्द टालने के लिए समझती है "कपटी रावण तेरी बुराई आज सामने आई है" गाने के बोल पर सैनिकों द्वारा रावण को युध्द के लिए तैयार करने का दृश्य दिखाया गया. इसके बाद राम व रावण को शिव वन्दना करते हुए दिखाया गया.

इस दौरान नाटयमंच में जीवराज चौहान, रोहित शंमा, गोविंद गोयल, सन्तोष वैष्णव, मांगू सिंह दुदावत, अशोक संभवानी, सुधांशु, अंकित वैष्णव, बाबुलाल साहू, जैशलिना, जील, श्वैता, नैहा, सपना, गोपाल, नितेश तोसावरा, नितिन प्रजापत, नेमीचंद, राजेश गोयल, अर्जुन बडगोती, जगदीश ने सुन्दर अभिनय किया. संगीतकार दिगम्बर व्यास, राजेन्द्रसिंह सोढा, पार्वश्य गायक सुरेश बापू, गायका शीला कंनोजिया रहें.

रामलीला में अतिथि पाली के लोकप्रिय विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति नगर परिषद पाली महेन्द्र बोहरा, पूर्व उपसभापति मुलसिंह भाटी, अशोक बाफना, समाज सेवी प्रवीण कोठारी, के.सी सैनी सीएमएचओ ऑफिस पाली, राजकिय अभिभाषक सुरेन्द्र सिंह लबाना, राधेश्याम चौहान, विकास बुबकिया रहें.

Reporter - Subhash Rohiswal

ये भी पढ़ें : मोहन भागवत का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान बोले- किसी को छूट नहीं मिले

Trending news