मार्बल खदान पर दो लोगों में जमकर हुई मारपीट, कार चालक ने बाइक चालक को मारी टक्कर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212889

मार्बल खदान पर दो लोगों में जमकर हुई मारपीट, कार चालक ने बाइक चालक को मारी टक्कर

मकराना कस्बा चौकी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जीवराज सिंह मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घायल अब्दुल खालिक को मकराना के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया.

मार्बल खदान पर दो लोगों में जमकर हुई मारपीट, कार चालक ने बाइक चालक को मारी टक्कर

Makrana: मकराना खनन क्षेत्र के चक डूंगरी रेंज की एक मार्बल खदान पर बुधवार को दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान कार चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मकराना के कातला रोड स्थित चक डूंगरी रेंज की अपनी मार्बल खदान से अब्दुल खालिक पुत्र जुम्मा गैसावत निवासी गौड़ाबास इमाम चौक मकराना बुधवार को दोपहर बाद अपनी पैशन प्रो बाइक से घर की तरफ आ रहा था. इस दौरान आपसी रंजिश को लेकर कार चालक मोहम्मद शाहिद उर्फ नंदू पुत्र रहमत अली निवासी ईदगाह रोड मकराना कार संख्या आरजे 37 सीए 4788 लेकर आया और उसने खान के पेड़े पर ही अब्दुल खालिक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से अब्दुल खालिक बाइक से नीचे गिर गया.

 यह भी पढ़ें : RBI ने बढ़ाई रेपो रेट, जाने कितनी बढ़ेगी EMI, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा सीधा असर

इस दौरान अब्दुल खालिक व मोहम्मद शाहिद के मध्य जमकर मारपीट शुरू हुई और अब्दुल खालिक के गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया. आसपास के लोगों ने मकराना पुलिस को सूचना दी. जिस पर मकराना कस्बा चौकी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जीवराज सिंह मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घायल अब्दुल खालिक को मकराना के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर अजमेर रेफर कर दिया. इस मारपीट की घटना में मोहम्मद सईद को भी कहीं चोटें आई हैं. उधर दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मारपीट सहित अन्य आरोपों को लेकर के मुकदमे भी दर्ज करवाए गए हैं. जिनके आधार पर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Reporter- Hanuman Tanwar

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news