Sunita Khokhar : साउथ की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का ये डायलॉग, राजस्थान (Rajasthan) की छोरी सुनीता पर खूब फब रहा है. डीडवाना के एक छोटे से गांव के किसान परिवार की सुनीता, इस तस्वीर में आपको ओढ़नी पहने कोई आम लड़की लग सकती है. लेकिन सुनीता खास हैं. और भारत के चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) मिशन का खास हिस्सा हैं.
Trending Photos
Sunita Khokhar : साउथ की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का ये डायलॉग, राजस्थान (Rajasthan) की छोरी सुनीता पर खूब फब रहा है. डीडवाना के एक छोटे से गांव के किसान परिवार की सुनीता, इस तस्वीर में आपको ओढ़नी पहने कोई आम लड़की लग सकती है. लेकिन सुनीता खास हैं. और भारत के चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) मिशन का खास हिस्सा हैं.
चंद्रयान -3 मिशन के पीछे एक बड़ी टीम ने काम किया था. जिसमें राजस्थान की बेटी सुनीता खोखर भी शामिल है. सुनीता खोखर डीडवाना क्षेत्र के उस डाकीपुरा गांव की रहने वाली हैं, जो आज तक भी विकसित श्रेणी के गांव में नहीं आता.यहां के हालात इस तरह से समझें कि यहां पर ट्रांसपोर्ट के साधन नहीं हैं यहां तक की सरकारी रोडवेज की भी सुविधा गांव में नहीं हैं.
किसान पिता मोहनराम है और माता का मूली देवी है. खेती का काम करते हैं. बेहद ही साधारण परिवार से आने वाली सुनीता की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई और फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद सुनीता ने अपने सपने की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया.
सुनीता का सपना इसरों में काम करने का था. हालांकि पहली बार में सुनीता को कोई कामयाबी नहीं मिली लेकिन सुनीता खोखर ने हार नहीं मानी और खूब पढ़ाई की. दूसरी बार किये गये प्रयार में सुनीता सफल हुई औऱ 2 मई 2017 को अहमदाबाद अंतरिक्ष उपयोग केंद्र में ज्वाइन किया.
चंद्रयान-3 मिशन के इंजनियरिंग उपकरणों को संचालित करने वाली टीम का हिस्सा रही सुनीता और उनके साथियों ने चंद्रयान -3 के सेंसर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. जो की चांद पर चंद्रयान-3 की गति और ऊंचाई का पता लगाने के लिए जरूरी है. चंद्रयान -3 की कामयाबी और सुनीता खोखर की कुछ कर दिखाने की जिद्द ही है जो आज आप और हम उनकी फोटो के देखकर उनके बारे में और जानना चाहते हैं.