Nawan: व्यापारी से10 करोड़ की लूट मामले में पुलिस को मिली लावारिस हालत में गाड़ी, झाड़ी में मिला लूटा लॉकर
Advertisement

Nawan: व्यापारी से10 करोड़ की लूट मामले में पुलिस को मिली लावारिस हालत में गाड़ी, झाड़ी में मिला लूटा लॉकर

जोधपुर में व्यापारी से 10 करोड़ की लूट की वारदात में उपयोग  में ली गई गाड़ी को  लावारिस हालत में कुचामन में बरामद  किया गया  है. पुलिस अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश  दे रही है .

Nawan: व्यापारी से10 करोड़ की लूट मामले में पुलिस को मिली लावारिस हालत में गाड़ी, झाड़ी में मिला लूटा लॉकर
 
Nagaur: जोधपुर के एक व्यापारी के साथ शनिवार रात को की गई 10 करोड़ की  लूट की वारदात में नारौर जिले की कुचामन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की कार लावारिस हालात में कुचामन के झालरा रोड़ पर बरामद हुई. कार से कुछ सामान भी बरामद हुआ है. साथ ही दो मोबाइल भी कार में मिले. पुलिस को लूटा गया लॉकर नवोदय विद्यालय के सामने झाडि़यों में पड़ा मिला.

 
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लॉकर तोडऩे की काफी कोशिश की थी, लेकिन लॉकर नहीं टूट पाने पर वही छोडक़र मौके से भाग गए. पुलिस को मौके पर पेचकस व लोहे के कुछ हथियार भी मिले हैं.
कुचामन सीओ संजीव कटेवा ने बताया कि रविवार सुबह नवोदय विद्यालय के सामने एक दुकानदार ने झाडि़यों में देखा कि कुछ लोग लॉकर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उसे देखकर आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस को व्यापारी ने सूचना देकर बताया कि झाडि़यों में कोई बॉक्स जैसा दिखने वाला लॉकर पड़ा है और उसे कुछ लोग तोड़ रहे हैं. सूचना मिलने पर सीओ कटेवा मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे. मौके पर ही जोधपुर पुलिस की टीम भी पहुंची.
 
पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त
जानकारी के अनुसार जोधपुर में यह लूट होने के बाद समूचे प्रदेश में नाकांबदी की गई. पुलिस ने बताया कि बदमाश लूट को अंजाम देने के बाद जोधपुर से सीधा नागौर होते हुए कुचामन पहुंचे. यहां लॉकर तोडक़र नकदी, आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार होने की फिराक में थे. वारदात अंजाम देने में काम में ली गई कार को आरोपी कुचामन में झालरा रोड पर छोडक़र फरार हो गए. कुचामन पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. साथ ही  आरोपियों की तलाश जारी है.
Reporter: Hanuman Tanwar
 

Trending news